महाराष्ट्र: माथेरान टॉय ट्रेन पटरी से उतरी

ट्रेन शनिवार को करीब चार बजे माथेरान से रवाना हुई थी

महाराष्ट्र: माथेरान टॉय ट्रेन पटरी से उतरी

उसमें करीब 95 यात्री सवार थे

मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र के लोकप्रिय माथेरान हिल स्टेशन से नेरल जा रही एक टॉय ट्रेन पटरी से उतर गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई जब ट्रेन के इंजन का एक पहिया जुम्मा पट्टी स्टेशन के पास पटरी से उतर गया। जुम्मा पट्टी स्टेशन मुंबई से करीब 95 किलोमीटर दूर है।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन शनिवार को करीब चार बजे माथेरान से रवाना हुई थी। उसमें करीब 95 यात्री सवार थे।

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। यात्रियों को तुरंत ट्रेन से उतार दिया गया और वह अन्य वाहनों से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, ट्रेन को रात करीब नौ बजे फिर से पटरी पर लाया गया और रात करीब साढ़े 10 बजे वह नेरल स्टेशन पर वापस लौटी।

यह हादसा, ओडिशा में उस भयावह ट्रेन दुर्घटना के एक दिन बाद हुआ, जिसमें 278 लोगों की मौत हुई है और अन्य 1100 लोग घायल हुए हैं।

नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन 100 साल से अधिक पुरानी है। इसका मार्ग 21 किमी लंबा है। नेरल तथा माथेरान के बीच जून से अक्टूबर तक बारिश के मौसम के कारण सुरक्षा की दृष्टि से इसका परिचालन रोक दिया जाता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया! पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
भारतीय बाजारों को 'सोने पे सुहागा' बताया
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!
बांग्लादेश: कब सुरक्षित होंगे अल्पसंख्यक?