मेकेदातु बांध विवाद को लेकर अन्नाद्रमुक ने दी यह 'चेतावनी'

अन्नाद्रमुक इस परियोजना को तमिलनाडु को रेगिस्तान में बदलने के प्रयास के रूप में देखती है

मेकेदातु बांध विवाद को लेकर अन्नाद्रमुक ने दी यह 'चेतावनी'

डीके शिवकुमार की कथित टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए पलानीस्वामी ने कहा ...

चेन्नई/भाषा। तमिलनाडु में विपक्षी अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने बृहस्पतिवार को पड़ोसी राज्य कर्नाटक को 'चेतावनी' दी कि अगर वह मेकेदातु बांध परियोजना के निर्माण के साथ आगे बढ़ता है तो उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

अन्नाद्रमुक इस परियोजना को तमिलनाडु को रेगिस्तान में बदलने के प्रयास के रूप में देखती है।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की कावेरी नदी के पार जलाशय परियोजना को आगे बढ़ाने की कथित टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए विपक्ष के नेता के पलानीस्वामी ने कहा कि पड़ोसी राज्य को निचले तटीय राज्यों के हितों के खिलाफ काम नहीं करना चाहिए।

पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा, अंतरराज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम, 1956 के अनुसार, कर्नाटक को नदी के प्राकृतिक प्रवाह को रोकने या बदलने का कोई अधिकार नहीं है। यहां तक कि कावेरी जल विवाद पर अंतिम फैसला भी स्पष्ट है कि निचले तटवर्ती राज्यों की मंजूरी के बिना कोई भी सिंचाई परियोजना शुरू नहीं की जानी चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि ऐसे में कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की घोषणा तमिलनाडु के हितों के खिलाफ है। मेकेदातु में कावेरी के पार जलाशय परियोजना के निर्माण का कोई भी कदम सिंचाई और पेयजल के लिए कावेरी के पानी पर निर्भर तमिलनाडु को रेगिस्तान में बदल देगा।

पलानीस्वामी ने कहा, इस मुद्दे पर यहां सत्तारूढ़ द्रमुक पर निर्भर रहने का कोई मतलब नहीं है। अन्नाद्रमुक कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा मेकेदातु में बांध बनाने के प्रयास की कड़ी निंदा करती है और कर्नाटक सरकार को चेतावनी देती है कि अन्नाद्रमुक तमिलनाडु को रेगिस्तान में बदलने से रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस विरासत टैक्स लगाकर आपकी संपत्ति अपने खास वोटबैंक में बांट देगी: मोदी कांग्रेस विरासत टैक्स लगाकर आपकी संपत्ति अपने खास वोटबैंक में बांट देगी: मोदी
प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वे कराकर आप पर विरासत टैक्स लगाएगी!
सूरत: कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म खारिज होने से निर्विरोध जीती थी भाजपा, पार्टी ने उठाया बड़ा कदम!
दिग्विजय पर शाह का हमला- राजगढ़ वालों को राजनीति से इनकी परमानेंट विदाई करनी है
देश के लोगों से छीनना, उन्हें तरसाकर रखना इंडि गठबंधन वालों का मकसद है: मोदी
मोदी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया: शाह
तृणकां घुसपैठियों को बसाती है, कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक को बांटने की बात कर रही है: मोदी
उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम से डाले गए वोटों का वीवीपैट से क्रॉस-सत्यापन की मांग वाली याचिका खारिज की