केएसआर बेंगलूरु-जोलारपेट्टई के बीच ओएमएस स्पीड ट्रायल एक जून को

इस दौरान ट्रेन विद्युतीकृत डबल लाइन पर 143 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी

केएसआर बेंगलूरु-जोलारपेट्टई के बीच ओएमएस स्पीड ट्रायल एक जून को

नई तकनीक के साथ तालमेल बैठाते हुए रेलवे ने पटरियों और रेलवे वाहनों की स्थिति का पता लगाने के लिए अत्याधुनिक प्रणाली अपनाई है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। ट्रेनों की गति को 110 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे करने के लिए एक जून को केएसआर बेंगलूरु-जोलारपेट्टई (जोलारपेट्टई को छोड़कर) ब्रॉडगेज विद्युतीकृत डबल लाइन सेक्शन पर ऑसिलेटिंग मॉनिटरी सिस्टम (ओएमएस) स्पीड ट्रायल किया जाएगा।

इस दौरान ट्रेन विद्युतीकृत डबल लाइन पर 143 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। रेलवे ने आम जन को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें और रेलवे लाइन को ग़लत ढंग से पार न करें, जिससे उन्हें खतरा हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि नई तकनीक के साथ तालमेल बैठाते हुए रेलवे ने पटरियों और रेलवे वाहनों की स्थिति का पता लगाने के लिए अत्याधुनिक प्रणाली अपनाई है। ओएमएस एक उन्नत पोर्टेबल उपकरण है, जो गति के दौरान कैरिज के फर्श पर किसी वांछित लोकेशन पर वर्टिकल और लेटरल एक्सेलरेशन को लगातार मापता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

देवेगौड़ा ने कावेरी जल मुद्दे से निपटने के कर्नाटक सरकार के तरीके पर क्या कहा? देवेगौड़ा ने कावेरी जल मुद्दे से निपटने के कर्नाटक सरकार के तरीके पर क्या कहा?
देवेगौड़ा ने कहा कि उन्होंने संसद के हाल में संपन्न सत्र के दौरान राज्यसभा में कावेरी मुद्दा उठाया था
राजग में शामिल हुआ जद (एस): नड्डा
कावेरी जल विवाद: बेंगलूरु, खासकर तमिल बहुल इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा
वंदे भारत ट्रेनों के संचालन और प्रबंधन में कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर दिया जा रहा खास ध्यान
वंदे भारत एक्सप्रेस: देश की शान, रेलवे कर्मियों और उनके परिवारों का गौरव
उप्र पुलिस की सख्त कार्रवाई, महिला कांस्टेबल पर हमले का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर
सोशल मीडिया और अनुशासन