दक्षिण पश्चिम रेलवे ने प्रमुख प्रदर्शन सूचकांकों में शीर्ष रैंक हासिल की
कई क्षेत्रों में दपरे का शानदार प्रदर्शन उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है
By News Desk
On
'यह उपलब्धि बेहतर सेवाएं देने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाती है'
हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) मार्च 2023 तक प्रमुख प्रदर्शन सूचकांकों (केपीआई) के मामले में अग्रणी क्षेत्रीय रेलवे बन गया है।
प्रमुख प्रदर्शन सूचकांक सुरक्षा, माल ढुलाई, मानव संसाधन, वित्त और परिचालन मापदंडों सहित विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे के प्रदर्शन के मापन की एक प्रणाली है और जोन के समग्र प्रदर्शन को दर्शाती है।कई क्षेत्रों में दपरे का शानदार प्रदर्शन उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उपलब्धियों में त्रुटिहीन सुरक्षा रिकॉर्ड, कुशल माल संचालन, अनुकरणीय मानव संसाधन प्रबंधन, मजबूत वित्तीय स्थिति और असाधारण परिचालन प्रदर्शन शामिल हैं।
दपरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने कहा कि यह उपलब्धि बेहतर सेवाएं देने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाती है।
About The Author
Related Posts
Latest News
11 Nov 2025 14:23:37
Photo: ECI FB Page


