भाजपा छाप छोड़ने में विफल रही: बोम्मई

'प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी के काफी प्रयासों के बावजूद हम अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं'

भाजपा छाप छोड़ने में विफल रही: बोम्मई

उन्होंने कहा, परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे'

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिये जारी मतगणना के बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है। मतगणना के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करने की दिशा में बढ़ रही है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, राज्य की 224 विधानसभा सीट में से कांग्रेस 130 पर, जबकि भाजपा 66 पर आगे है। जनता दल (सेक्युलर) 22 सीट पर आगे है।

बोम्मई ने कहा, प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी के काफी प्रयासों के बावजूद हम अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

उन्होंने कहा, परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे। हम इन नतीजों को गंभीरता से लेंगे और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी को पुनर्गठित करने की कोशिश करेंगे।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List