
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
बुधवार सुबह कुपवाड़ा जिले के पिचनाद माछिल इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई
By News Desk
On
भारतीय सेना और कुपवाड़ा पुलिस की कार्रवाई से आतंकवादियों को बड़ा झटका लगा
कुपवाड़ा/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह कुपवाड़ा जिले के पिचनाद माछिल इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।
इस दौरान जवानों ने भरपूर तरीके से जवाब देते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं, तलाशी अभियान जारी है।
इस तरह भारतीय सेना और कुपवाड़ा पुलिस की कार्रवाई से आतंकवादियों को बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि इससे पहले, मार्च में पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। फरवरी में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी थी। उन्हें बाद में सुरक्षा बलों ने ढूंढ़कर मार गिराया था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

07 Dec 2023 18:33:22
एसपीआर सिटी अपने बेसमेंट और जमीनी स्तर की पार्किंग के साथ बाढ़ से मुक्त रही
Comment List