जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

बुधवार सुबह कुपवाड़ा जिले के पिचनाद माछिल इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

भारतीय सेना और कुपवाड़ा पुलिस की कार्रवाई से आतंकवादियों को बड़ा झटका लगा

कुपवाड़ा/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह कुपवाड़ा जिले के पिचनाद माछिल इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

इस दौरान जवानों ने भरपूर तरीके से जवाब देते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं, तलाशी अभियान जारी है।

इस तरह भारतीय सेना और कुपवाड़ा पुलिस की कार्रवाई से आतंकवादियों को बड़ा झटका लगा है।

बता दें कि इससे पहले, मार्च में पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। फरवरी में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी थी। उन्हें बाद में सुरक्षा बलों ने ढूंढ़कर मार गिराया था।

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News