कांग्रेस और जद (एस) अस्थिरता के प्रतीक: मोदी

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के बेलूर में जनसभा को संबोधित किया

कांग्रेस और जद (एस) अस्थिरता के प्रतीक: मोदी

मोदी ने जद (एस) को कांग्रेस की बी टीम बताया

बेलूर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बेलूर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार कर्नाटक ने दशकों से चली आ रही गठबंधन की राजनीति को खत्म करने का फैसला किया है। कांग्रेस और जद (एस) अस्थिरता के प्रतीक हैं। कांग्रेस शासित राज्य अपने नेताओं की अंदरूनी कलह के लिए जाने जाते हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ उनके शासन से तंग आ चुके हैं और कोई विकास नहीं हुआ है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की बी टीम जद (एस) भी दिवास्वप्न देख रही है। वे किसी तरह 15-20 सीटें जीतना चाहते हैं और जनता के लूटे गए पैसे में से अपना हिस्सा चाहते हैं। इसलिए जद (एस) को पड़े हर वोट से कांग्रेस को फायदा होगा और कांग्रेस को वोट देने का मतलब है विकास को रोकना, कर्नाटक को रिवर्स गियर में डालना।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस और जद (एस) एक-दूसरे के खिलाफ होने का नाटक कर रहे हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान इनके नेता एक-दूसरे को गाली दे रहे थे। हालांकि, जैसे ही चुनाव समाप्त हुआ, उन्होंने एक-दूसरे के साथ गठबंधन कर लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जद (एस) भी पूरी तरह से एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है। इस पार्टी के बड़े चेहरे अपनी सारी ताकत, अपने परिवार को बसाने में ही खर्च कर रहे हैं। पार्टी से जुड़ी ज्यादातर हेडलाइन यही होती है कि परिवार के किस सदस्य का पलड़ा भारी है। इस बात की चर्चा नहीं होती कि उनके पास लोगों के लिए क्या एजेंडा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण किया और भाजपा संतुष्टीकरण पर बल दे रही है। कांग्रेस के तुष्टीकरण के कारण एससी/एसटी, ओबीसी की एक बहुत बड़ी आबादी तक मूल सुविधाएं नहीं पहुंच पाईं। जबकि हमारी सरकार ने गरीब को सुविधा भी दी है, उसका स्वाभिमान भी बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में आपको बहन-बेटियों का सशक्तीकरण दिखा होगा। हमारे यहां माताओं-बहनों के नाम पर कोई प्रॉपर्टी नहीं होती थी। हमने गरीबों के जो 4 करोड़ घर बनाए, उनमें से अधिकतर को बहनों के नाम रजिस्टर किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download