जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से सूरज पंचोली बरी

विशेष अदालत के न्यायाधीश ने पिछले हफ्ते मामले में दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनी थीं

जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से सूरज पंचोली बरी

जिया को अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म ‘निशब्द’ में उनके अभिनय के लिए जाना जाता था

मुंबई/दक्षिण भारत/भाषा। मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को, अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। जिया की आत्महत्या के करीब 10 साल बाद मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने यह फैसला सुनाया है। इस मामले में जिया के प्रेमी और फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था।

Dakshin Bharat at Google News
अगर अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज को इस मामले में दोषी ठहराया जाता है, तो उन्हें 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती थी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश एएस सैय्यद ने पिछले हफ्ते मामले में दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनी थीं और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अमेरिकी नागरिक जिया (25) तीन जून, 2013 को अपने जुहू स्थित घर में मृत मिली थीं। पुलिस ने जिया की ओर से कथित तौर पर लिखे छह पन्नों के पत्र के आधार पर सूरज को गिरफ्तार कर लिया था और उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।

आईपीसी की धारा-306 कहती है कि ‘अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है, तो उसे जो भी शख्स यह कदम उठाने के लिए उकसाता है, उसे 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है और उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।’ सूरज अभी इस मामले में जमानत पर जेल से बाहर हैं।

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस द्वारा जब्त किया गया पत्र जिया ने ही लिखा था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि पत्र में सूरज के साथ जिया के अंतरंग संबंधों के साथ-साथ उनके कथित शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक यातना के बारे में बात की गई है, जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या की।

इस मामले में अभियोजन पक्ष की प्रमुख गवाह और जिया की मां राबिया खान ने अदालत से कहा कि उनका मानना है कि यह हत्या का मामला है, न कि आत्महत्या का। बंबई उच्च न्यायालय ने मामले की नए सिरे से जांच कराने की मांग वाली राबिया की याचिका को पिछले साल खारिज कर दिया था।

सूरज ने अदालत में अपने अंतिम बयान में दावा किया था कि जांच और आरोपपत्र झूठा है। उन्होंने कहा था कि शिकायतकर्ता राबिया खान, पुलिस और सीबीआई के कहने पर अभियोजन पक्ष के गवाहों ने उनके खिलाफ गवाही दी।

जिया को अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म ‘निशब्द’ में उनके अभिनय के लिए जाना जाता था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download