
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अब तक की सर्वाधिक कमाई दर्ज की
महाप्रबंधक संजीव किशोर ने रेलवे के ग्राहकों के प्रति आभार जताया
महाप्रबंधक ने रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी
हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 22 मार्च तक सभी स्रोतों से कुल 7,771 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया, जिससे उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के 6,133 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने पहली बार 22 मार्च तक 2,686 करोड़ रुपए के यात्री राजस्व की उपलब्धि हासिल की है, जो पिछले सर्वश्रेष्ठ 2,124 करोड़ रुपए से 562 करोड़ रुपए (11.10 प्रतिशत) ज्यादा है।
वर्ष 2021-22 में, दपरे ने माल राजस्व में 4,189 करोड़ रुपए अर्जित किए और अब उसने इस वित्त वर्ष में 22 मार्च तक 4,514 करोड़ रुपए हासिल किए हैं, जो 7.75 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही वर्ष 2021-22 के दौरान 168 करोड़ रुपए के मुकाबले 306 करोड़ रुपए का विविध राजस्व दर्ज किया गया।
महाप्रबंधक संजीव किशोर ने रेलवे के ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ इस उपलब्धि में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List