भाजपा धर्म, पंथ, जात-पात के आधार पर भेदभाव नहीं करती: मोदी

प्रधानमंत्री ने मेघालय के तुरा में जनसभा को संबोधित किया

भाजपा धर्म, पंथ, जात-पात के आधार पर भेदभाव नहीं करती: मोदी

'कांग्रेस की सरकारों ने इस हिस्से को देश का आखिरी हिस्सा मान लिया था'

तुरा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय के तुरा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी को तो मेघालय वासियों ने अपने दिल में जगह दी हुई है। भाजपा के लिए आपका यह प्यार कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। उनकी नींद उड़ गई है। उन्होंने बहुत कोशिश की थी कि यह रैली न हो पाए, लेकिन मेघालय से जुड़ने के लिए, तुरा की जनता से जुड़ने के लिए मोदी को किसी मैदान की जरूरत नहीं है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेघालय में भाजपा सरकार यानी कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली सरकार। मेघालय में भाजपा सरकार यानी घोटालों और करप्शन से मुक्ति, गरीबों को पक्का घर, बिजली और पानी देने वाली सरकार। मेघालय में भाजपा सरकार यानी यहां की महिलाओं, बहनों और बेटियों की दिक्कत कम करने वाली सरकार।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेघालय में भाजपा सरकार होने का मतलब है- मेघालय का तेज विकास, बिना भेदभाव मेघालय के हर क्षेत्र का विकास। मेघालय में भाजपा सरकार यानी बम और ब्लॉकेड और हिंसा से मुक्ति। मेघालय में भाजपा सरकार यानी हर रीजन और रिलीजन को सपोर्ट करने वाली सरकार।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को तो मेघालय की याद सिर्फ चुनाव के दौरान ही आती थी। यह आपके हक़ का पैसा लूट लेते थे। मेघालय सहित पूरे नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए हमने पुरानी सोच और अप्रोच को बदल दिया है। कांग्रेस की सरकारों ने इस हिस्से को देश का आखिरी हिस्सा मान लिया था, जबकि भाजपा नॉर्थ-ईस्ट को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानती है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग केवल जापानी चेरी ब्लॉसम के बारे में जानते थे, लेकिन जब मैंने मेघालय के चेरी ब्लॉसम की बात की तो लोग इसकी क्षमता को समझ गए। केंद्र सरकार ने बीते नौ वर्षों में नॉर्थ-ईस्ट के बजट में बहुत अधिक बढ़ोतरी की है, लेकिन लोग बताते हैं कि यहां न तो सड़कें बनी, न स्कूल-कॉलेज और न ही अस्पताल बने। यहां के युवा बता रहे हैं कि भर्तियों में करप्शन है, भाई-भतीजावाद है। यही सब देख मेघालय ने तय किया है कि दिल्ली और शिलॉन्ग, दोनों जगहों पर भाजपा सरकार होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के तहत मेघालय के पड़ोसी राज्यों ने तेज गति से विकास किया है। मेघालय के आंतरिक इलाकों के आदिवासी गांवों को आजादी के बाद पहली बार पिछले नौ सालों में बिजली मिली है। हमने गांवों में सड़क निर्माण के लिए सरप्लस बजट भी आवंटित किया है और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण पर 5,000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जहां एक बार बन जाती है, लोग वहां उसे बार-बार बनाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि भाजपा धर्म, पंथ, जात-पात के आधार पर भेदभाव नहीं करती है। भाजपा की योजनाओं का लाभ सबको मिलता है। सबका साथ - सबका विकास, यही हमारा सेक्युलरिज्म है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने मेघालय के लिए हवाई संपर्क को भी मजबूत किया है। मेघालय के आदिवासी गांवों में सैकड़ों 4जी टावर लगा रहे हैं। भाजपा हमेशा से जनजातीय विकास के लिए समर्पित रही है। कांग्रेस की सरकारें आदिवासियों के लिए जितना बजट रखती थीं, उससे पांच गुना अधिक बजट हमने दिया है। इसका लाभ मेघालय के जनजातीय समाज को भी होने वाला है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List