नड्डा का कांग्रेस पर हमला- लटकाना, भटकाना और अटकाना इनकी रीति-नीति
जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जनसभा को संबोधित किया
नड्डा बोले: हम विकास के लिए बने, वे विकास को अवरुद्ध करने के लिए बने हैं
जगदलपुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे आज जगदलपुर में आने का मौका मिला। कल तक मन में उमंग थी कि आप लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, लेकिन कल रात जो घटना हुई, उससे मन उदास और द्रवित हुआ।
मैं उन परिवारों से मिलूंगा और उनसे कहूंगा कि आपका बेटा, आपका भाई इस लड़ाई में अकेला नहीं है, 18 करोड़ की पार्टी उनके साथ खड़ी है। हम पूरी ताकत के साथ ऐसे नक्सली हमलों का एक बार नहीं, अनेक बार जवाब देंगे।नड्डा ने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है। उन्होंने कहा था कि हम अंत्योदय की दृष्टि से काम करेंगे और हमारे प्रधानमंत्री मोदी इसी दृष्टि के साथ सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास मंत्र के साथ काम कर रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है, तब से नक्सली हमले बढ़े हैं। लेकिन जब डॉक्टर रमन सिंह की सरकार थी, तब सुख, शांति, चैन था; सुशासन था, सभी लोगों के लिए काम हो रहा था।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का दूसरा नाम ही छलावा है। लटकाना, भटकाना और अटकाना इनकी रीति-नीति रही है। इसलिए कांग्रेस का कोई नेता ये करे तो अचरज की बात नहीं होनी चाहिए। हम विकास के लिए बने हैं, वे विकास को अवरुद्ध करने के लिए बने हैं।
नड्डा ने कहा कि रमन सिंह की सरकार ने छत्तीसगढ़ को पावर कट फ्री स्टेट बनाया। नक्सलियों की समस्याओं को कम किया और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया। आदिवासियों को 3 लाख 33 हजार वन अधिकार पत्र बांटे थे।