के सत्यनारायण राजू केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किए गए
भारत सरकार द्वारा के सत्यनारायण राजू की नियुक्ति 7 फरवरी से प्रभावी हो गई है
उनके पास शाखा बैंकिंग, कॉर्पोरेट ऋण, ऋण निगरानी, सहित बैंकिंग के सभी क्षेत्रों का समृद्ध और विशाल अनुभव है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सरकार ने मंगलवार को के सत्यनारायण राजू को केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। उन्होंने एलवी प्रभाकर का स्थान लिया है, जिन्होंने पिछले साल 31 दिसंबर को पद छोड़ दिया था। भारत सरकार द्वारा के सत्यनारायण राजू की नियुक्ति 7 फरवरी से प्रभावी हो गई है।
के सत्यनारायण राजू ने 10 मार्च, 2021 से केनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी कार्य किया है। वे भौतिकी स्नातक, व्यवसाय प्रशासन (बैंकिंग और वित्त) और सीएआईआईबी में स्नातकोत्तर हैं।उन्होंने 1988 में पूर्ववर्ती विजया बैंक जॉइन किया था और बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य महाप्रबंधक के स्तर तक पहुंचे थे। अपने 33 वर्षों के लंबे बैंकिंग करियर के दौरान उन्होंने विशिष्ट कॉर्पोरेट बैंकिंग शाखा सहित 12 वर्षों तक विभिन्न शाखाओं का नेतृत्व किया।
वे शिमोगा, विजयवाड़ा, हैदराबाद और मुंबई के क्षेत्रीय प्रमुख थे। वे मुंबई जोन के जोनल हेड भी रहे, जो बैंक का सबसे बड़ा जोन है। उन्होंने प्रधान कार्यालय में संचालन और सेवा विभाग का भी नेतृत्व किया है।
उनके पास शाखा बैंकिंग, कॉर्पोरेट ऋण, खुदरा ऋण, कृषि वित्तपोषण, ऋण निगरानी, ऋण वसूली, अनुपालन आदि सहित बैंकिंग के सभी क्षेत्रों का समृद्ध और विशाल अनुभव है। साथ ही उनके समृद्ध अनुभव और एक्सपोजर से बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं का डिजिटल परिवर्तन हुआ।