पाकिस्तान: पेशावर के बाद अब क्वेटा पुलिस लाइंस इलाके में बम धमाका, 5 घायल
टीटीपी ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है
धमाके में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया
क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के पेशावर स्थित पुलिस लाइंस की एक मस्जिद में जोरदार बम धमाके के बाद रविवार को क्वेटा पुलिस लाइंस इलाके में भी धमाका हुआ है। इसमें पांच लोगों के घायल होने की खबर है।
घटनास्थल पर बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे ईधी कार्यकर्ता जीशान अहमद ने बताया कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।उन्होंने कहा कि पुलिस और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया और फिलहाल धमाके की प्रकृति स्पष्ट नहीं है।
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने रविवार को जारी एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। इसमें कहा गया है कि धमाके में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया।
बता दें कि पेशावर पुलिस लाइंस इलाके में हुए आत्मघाती धमाके में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी थे। हालांकि बाद में स्थानीय मीडिया में ऐसी खबरें आईं, जिनमें मृतकों की तादाद करीब 80 बताई जा रही थी।