पाकिस्तान में बस खाई में गिरी, 41 लोगों की मौत

48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची जा रहा था

पाकिस्तान में बस खाई में गिरी, 41 लोगों की मौत

तेज रफ्तार के चलते लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय बस एक पुल के पिलर से जा टकराई

क्वेटा/दक्षिण भारत। बलोचिस्तान के लासबेला में रविवार सुबह एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची जा रहा था।

तेज रफ्तार के चलते लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय बस एक पुल के पिलर से जा टकराई। उसके बाद वह खाई में गिर गई। फिर उसमें आग लग गई। 

अंजुम ने कहा कि एक बच्चे और एक महिला सहित तीन लोगों को बचाया गया और उन्हें लासबेला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, घायलों में से एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने कहा कि शवों को कराची के ईधी शवगृह में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस से बरामद शवों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतकों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा।

बाद में एक ट्वीट में, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने घटना पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

जर्जर राजमार्ग, ढीले सुरक्षा उपाय और लापरवाही भरी ड्राइविंग के कारण में पाकिस्तान में अक्सर बड़े हादसे होते रहते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी
Photo: NIA
हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल के हर्मीस-900 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया
ये पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोले- 'यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ बनने के लिए भारत के पास है विश्वसनीयता'
जब तक आतंकी हमले बंद न करे पाक, न हो उसके साथ कोई बातचीत: फारूक अब्दुल्ला
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को कक्षा 8 से 10 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोका
निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और हिंसा फैलाना अपराध हैं: प्रियंका वाड्रा
डिजिटल मंच और राष्ट्रीय सुरक्षा