इरोड पूर्व उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा एक-दो दिन में करेंगे पलानीस्वामी

उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ईवीकेएस इलंगोवन के मुकाबले में कौन खड़ा होगा?

इरोड पूर्व उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा एक-दो दिन में करेंगे पलानीस्वामी

वे सहयोगी भाजपा के साथ उम्मीदवार का नाम की घोषणा करेंगे

चेन्नई/भाषा। अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के पलानीस्वामी एक या दो दिन में इरोड-पूर्व विधानसभा सीट के लिए अपने धड़े के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि 27 फरवरी को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ईवीकेएस इलंगोवन के मुकाबले में कौन खड़ा होगा।

वे सहयोगी भाजपा के साथ उम्मीदवार का नाम की घोषणा करेंगे। उन्होंने उपचुनाव के लिए एक आम उम्मीदवार का समर्थन करने के पार्टी के रुख का भी संकेत दिया।

अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता आरएम बाबू मुरुगावेल ने कहा, हमारे नेता पलानीस्वामी इस चुनाव में अन्नाद्रमुक की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। वह जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा करेंगे।

पार्टी की राज्य इकाई के विधि प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव मुरुगावेल ने दावा किया कि राजनीतिक स्थितियां पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक के पक्ष में है और पार्टी को निर्वाचन आयोग से ‘दो पत्तियों’ वाला चुनाव चिह्न हासिल करने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

यह देखा जाना हालांकि बाकी है कि क्या अन्नाद्रमुक के निष्कासित समन्वयक ओ पनीरसेल्वम भी अपने उम्मीदवार को खड़ा करेंगे, जिस पर वह जोर देते रहे हैं। अन्नाद्रमुक के पूर्व नेता और न्यू जस्टिस पार्टी के संस्थापक एसी षणमुगम ने उनसे अपील की थी कि वे किसी भी तरह की शर्मिंदगी से बचने के लिए अपने उम्मीदवार को मैदान में न उतारें।

षणमुगम ने हाल में उनसे द्रमुक का मुकाबला करने के लिए साझा उम्मीदवार का समर्थन करने का अनुरोध किया था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि उनकी पार्टी एक या दो दिन में अपने रुख की घोषणा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी। उन्होंने कहा, हमारे पार्टी अध्यक्ष के अन्नामलाई एक या दो दिन में रुख स्पष्ट करेंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नई पीढ़ी को धर्मशास्त्राें से ज्यादा गूगल पर भराेसा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी नई पीढ़ी को धर्मशास्त्राें से ज्यादा गूगल पर भराेसा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जाे झूठ है और नष्ट हाेने वाला है, उसे पकड़कर बैठेंगे ताे दुःख ही प्राप्त हाेगा
आध्यात्मिकता और वैज्ञानिकता का प्रभाव व्यक्ति के विकास में निहित है: मुनिश्री माेहजीतकुमार
शिल्प व वास्तुकला की उत्कृष्ट कृ​ति होगा बेंगलूरु का सालासर बालाजी मंदिर
दीक्षार्थी संतोष कुमारी कर्नावट बनीं साध्वीश्री अक्षतनिधिश्री
परीक्षा को बनाएं उत्सव
बलदोटा समूह कोप्पल में लगाएगा विशाल स्टील प्लांट
अहमदाबाद: अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी वाला पत्र मिला