पाक में बिगड़े हालात, अब उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील को बार रूम में गोलियों से भूना
आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया
वकील ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील लतीफ अफरीदी को सोमवार को पेशावर उच्च न्यायालय के बार रूम में गोलीबारी कर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लतीफ अफरीदी बार रूम में अन्य वकीलों के साथ बैठे थे, तभी एक बंदूकधारी ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।उन्होंने बताया कि आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
घटना के तुरंत बाद, अफरीदी को पेशावर लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वकील ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान में हालात बिगड़ चुके हैं। महंगाई और आतंकवाद से जूझते इस मुल्क में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर लॉन्ग मार्च के दौरान गोलियां चलाई गई थीं। हालांकि वे गंभीर रूप से घायल नहीं हुए थे। वहीं, कराची शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। पिछले दिनों हथियारबंद गिरोह के कुछ लोगों ने आते-जाते वाहनों में बेखौफ होकर लूटमार की थी।