बेंगलूरु: ब्रिगेड रोड पर हुआ बड़ा गड्ढा, बाइक सवार घायल

मेट्रो निर्माण स्थल पर हादसे में जा चुकी है मां-बेटे की जान

बेंगलूरु: ब्रिगेड रोड पर हुआ बड़ा गड्ढा, बाइक सवार घायल

हादसों को न्योता देती बदइंतजामी, कब ध्यान देंगे जिम्मेदार?

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में एचबीआर लेआउट के आउटर रिंग रोड पर मंगलवार सुबह 'नम्मा मेट्रो' निर्माण स्थल पर निर्माणाधीन ढांचा गिरने से महिला और उसके ढाई साल के बेटे की दर्दनाक मौत का हादसा लोगों के जेहन में ताजा था कि गुरुवार को मेट्रो स्थल के पास एक और घटना हो गई।

ब्रिगेड रोड पर एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें एक दोपहिया वाहन सवार के गिर जाने से उसे चोटें आईं। घायल को अस्पताल ले जाया गया। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा कैसे हो गया। घटना शांतला नगर में ब्रिगेड टावर्स के सामने दोपहर करीब 12.15 बजे हुई। यह जगह बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिके के प्रधान कार्यालय से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है।

गनीमत रही कि ...

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार का नाम पुनीत है। गनीमत रही कि उसे मामूली चोटें आईं। सूचना पर मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने बाइक सवार को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। 

हो सकता था बड़ा हादसा

अचानक सड़क पर गड्ढा देख लोगों को बड़े हादसे की आशंका हुई, जिससे यातायात भी बाधित हुआ। हालात के मद्देनजर पुलिस को बैरिकेडिंग करनी पड़ी। साथ ही यातायात को डायवर्ट भी किया।

police

शहर में क्या हो रहा है?

सोशल मीडिया पर दिनभर इस ख़बर की चर्चा रही। आम जनता ने सवाल किए कि शहर में यह सब क्या हो रहा है ... सड़क, परिवहन समेत मूलभूत सुविधाओं और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार कब ध्यान देंगे। 

लोगों में आक्रोश

बता दें कि बेंगलूरु में निर्माणाधीन ढांचा ढहने से तेजस्विनी (30) और उसके बेटे विहान की मौत से लोगों में आक्रोश है। इस हादसे के बाद विनिर्माण कंपनी, उसके पांच अधिकारियों और बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List