बेंगलूरु में मेट्रो का खंभा गिरने से मां-बेटे की मौत

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी

बेंगलूरु में मेट्रो का खंभा गिरने से मां-बेटे की मौत

खंभे की ऊंचाई 40 फीट और वजन कई टन बताया जा रहा है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यहां एचबीआर लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर 'नम्मा मेट्रो' (बेंगलूरु मेट्रो) का निर्माणाधीन खंभा गिरने से एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह करीब 10.45 बजे हुई, जब खंभे के निर्माण के लिए लगाया गया सरिया उनके स्कूटर पर गिर गया था। हालांकि अस्पताल के एक सूत्र के अनुसार, एक ही वाहन पर सवार पिता और पुत्री बाल-बाल बच गए। पीड़ित परिवार बेंगलूरु के होरमावु-कलकेरे का निवासी है। 

बताया गया कि तेजस्विनी सुलेखा (28) और विहान (2.5 साल) पीछे बैठे थे, जबकि विहान की जुड़वां बहन विस्मिता और उसके पिता लोहित आगे बैठे थे। 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्टील मेट्रो रॉड (टीएमटी बार) पीछे बैठे दोनों लोगों के सिर पर गिरी। इस दर्दनाक घटना को जिसने भी देखा, वह सहम गया। 

आसपास के लोगों ने दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन महिला और उसके बेटे ने दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डॉ. अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, इस खंभे की ऊंचाई करीब 40 फीट होती है, जिसमें स्टील की मजबूत रॉड लगी होती हैं।

ठेकेदार एनसीसी लिमिटेड केआर पुरम-केआईए लाइन (फेज 2बी एयरपोर्ट लाइन) के इस पैकेज पर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. के लिए काम कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

मुआवजे की घोषणा

बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक अंजुम परवेज ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि भारतीय विज्ञान संस्थान को संरचना का अध्ययन करने और बीएमआरसीएल को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

यह पूछे जाने पर कि बीएमआरसीएल अपनी जांच क्यों नहीं करा रही है, तो प्रबंध निदेशक ने कहा, हम आंतरिक जांच कर पक्षपात करने के आरोप नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम अस्पताल का खर्च वहन करेंगे और कोई भी अन्य सहायता जो परिवार चाहता है, देंगे। 

आवागमन बाधित

पुलिस ने कहा कि उसने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जाएगी। हादसे के कारण रिंग रोड पर आवागमन लगभग दो घंटे तक बाधित रहा। यहां दोपहर बाद भी वाहन धीमी गति से चल रहे थे। 

क्या बोले मुख्यमंत्री?

धारवाड़ में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घटना की जांच और शोक संतप्त परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुझे अभी इसके बारे में पता चला है, हम इसकी जांच कराएंगे। हम खंभा गिरने के कारणों का पता लगाएंगे और मुआवजा देंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इस बार जजपा के दुष्यंत चौटाला के साथ हो गया 'खेला', उचाना कलां से भारी अंतर से हारे इस बार जजपा के दुष्यंत चौटाला के साथ हो गया 'खेला', उचाना कलां से भारी अंतर से हारे
चंडीगढ़/दक्षिण भारत। इस बार हरियाणा विधानसभा चुनावों में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ 'खेला' हो गया। उनकी जननायक जनता...
अंबाला कैंट: अनिल विज ने बना ली शानदार बढ़त, दूसरे स्थान पर आईं ये निर्दलीय उम्मीदवार
हिसार से सावित्री जिंदल जीत की ओर अग्रसर
जुलाना में कितना कामयाब रहेगा विनेश फोगाट का सियासी दांव? यहां जानिए ताज़ा रुझान
हरियाणा: नायब सैनी मतगणना रुझानों में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?
हरियाणा: रुझानों में भाजपा ने चौंकाया, इतनी सीटों पर चल रही आगे
सुरक्षित व सुखद आयोजन कैसे हों?