कांग्रेस का काम भाई को भाई से, जिले को जिले से, प्रदेश को प्रदेश से लड़ाना: नड्डा
जेपी नड्डा ने कर्नाटक के तुमकुर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया
नड्डा ने कहा कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी आए हैं, राजनीति से परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद समाप्त हुआ है
तुमकुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती थी। वे लोगों को जातियों और क्षेत्रों में बांटते थे। उन्होंने जातिवाद और वंशवादी राजनीति को बढ़ावा दिया।
नड्डा ने कहा कि हमने जो वादा किया था, वह पूरा किया। कर्नाटक की भाजपा सरकार ने राज्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस का काम भाई को भाई से लड़ाना, जिले को जिले से लड़ाना, प्रदेश को प्रदेश से लड़ाना। हर छोटी-बड़ी बात को बढ़ाने का काम कांग्रेस पार्टी करती है।नड्डा ने कहा कि जातिवाद को बढ़ावा देना, वंशवाद को प्रतिपादित करना, परिवारवाद को बढ़ाना, तुष्टीकरण को आगे बढ़ाना, कांग्रेस पार्टी यही काम करती रही है।
नड्डा ने कहा कि मैं आपसे 'सक्षम बूथ' बनाने का आग्रह करता हूं, और समाज के हर वर्ग को इसका हिस्सा बनना चाहिए। यदि आप समाज को एक करना चाहते हैं, तो हमें 'टिफिन मीटिंग' आयोजित करनी चाहिए, जहां हम एक-दूसरे के घर का खाना खा सकें और एक हो सकें।
नड्डा ने कहा कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी आए हैं, राजनीति से परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद समाप्त हुआ है। मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' — इस मंत्र के साथ सबको आगे बढ़ाने का काम किया है।
नड्डा ने कहा कि हम रिपोर्ट कार्ड लेकर चलते हैं। हमने जो काम कहे थे, किए हैं; विकास के नए आयाम लिखे हैं; कर्नाटक को आगे बढ़ाने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, हमारे पास मजबूत और स्थिर अर्थव्यवस्था है। हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।
हमारे कांग्रेसी भाई इस बात से अनजान हैं कि अलग-अलग बीमारियों की वैक्सीन बनाने में दशकों लग गए। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने महज 9 महीने में कोविड के लिए दो स्वदेशी टीके बना लिए।
विभिन्न योजनाओं के माध्यम से, हमारी सरकार ने महिलाओं और गरीबों को सशक्त बनाया है। डीबीटी योजना के माध्यम से पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजा जाता है। हमने हर घर में बिजली पहुंचाने का काम किया, महिलाओं को शौचालय और गैस सिलेंडर सहित हर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाकर सशक्त करने का काम किया। किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपए पहुंच रहे हैं, एक पैसा इधर-उधर नहीं होता।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का दूसरा नाम- करप्शन, कमीशन और कास्टिज्म है। हमारा मिशन है लोगों की सेवा करना और कांग्रेस का मिशन कमीशन है। हम सहकारी संघवाद में विश्वास करते हैं, और हम अपने मुख्यमंत्रियों और (उन) मुख्यमंत्रियों का सम्मान करते हैं, जो अन्य दलों से संबंधित हैं।