हमारे लिए पार्टी परिवार है, अन्य दलों के लिए परिवार ही पार्टी है: नड्डा
जेपी नड्डा ने कर्नाटक के कोप्पल में पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया
नड्डा ने कहा कि हमारी योजनाओं ने महिलाओं और गरीबों को सशक्त बनाया है
कोप्पल/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कर्नाटक के कोप्पल में पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि कर्नाटक में भाजपा के 10 कार्यालय खोले जा रहे हैं और तीन का शिलान्यास किया जा रहा है।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर जिले में भाजपा कार्यालय बनाने की कल्पना की। 296 कार्यालय बनाए गए हैं और 210 अगले साल मार्च तक पूरे होने जा रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि हम किसी के तुष्टीकरण में नहीं, सबके लिए न्याय में विश्वास करते हैं। हमारे लिए हमारी पार्टी परिवार है। हालांकि, अन्य राजनीतिक दलों के लिए परिवार ही पार्टी है।
नड्डा ने कहा कि चाहे धारा 370 को समाप्त करना हो, कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान हो, चाहे गोवा का लिबरेशन मूवमेंट हो, शिमला में पाकिस्तान के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करना हो, या फिर लाल चौक पर तिरंगा फहराना हो, देश के लिए हर काम को भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्र के विषयों पर राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत भारतीय जनसंघ के समय से काम कर रही है।
नड्डा ने कहा कि केम्पेगौड़ा के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 5,000 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसके अलावा, प्रधानमंत्री द्वारा केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया। नया मेंगलूरु बंदरगाह क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा।
नड्डा ने कहा कि हमारी गरीब-समर्थक और महिला-समर्थक योजनाओं ने देश में महिलाओं और गरीबों को सशक्त बनाया है। कर्नाटक राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है।
नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी जेएनयू जाते हैं और उनके साथ खड़े होते हैं, जो नारे लगाते हैं 'अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं'। यही नहीं, जब राहुल गांधी कर्नाटक में घूम रहे थे तो उनके साथ 'भारत तेरे टुकड़े होंगे ...' कहने वाले थे। ऐसे लोग भारत को जोड़ने नहीं, तोड़ने का काम करते हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List