अमृतसर: फिर मंडराया पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने धराशायी किया
डाओके गांव के पास बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को देखा
By News Desk
On
चीनी ड्रोन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हालत में मिला
चंडीगढ़/दक्षिण भारत/भाषा। पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान की ओर से घुसे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बल के अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर शहर के दक्षिण पश्चिम में करीब 34 किलोमीटर दूर डाओके गांव के पास बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन को भारतीय सीमा में आते देखा जिस पर उन्होंने गोलियां दागीं।उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान बीएसएफ को एक क्वाडकॉप्टर डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके (चीनी ड्रोन) आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हालत में मिला।
About The Author
Latest News
08 Dec 2025 18:01:51
Photo: priyankagandhivadra FB Page


