गुजरात चुनाव: भास्कर राव कर रहे आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार

राव ने कहा, 'अब गुजरात में भी बदलाव की हवा बह रही है'

गुजरात चुनाव: भास्कर राव कर रहे आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार

'लोग गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए 'आप' का समर्थन कर रहे हैं'

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य उपाध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भास्कर राव ने आगामी गुजरात चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार अभियान में भाग लिया। भास्कर राव ने गुजरात आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के लिए प्रचार किया, जो सूरत जिले के कटारगाम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

अभियान से इतर मीडिया से बात करते हुए भास्कर राव ने कहा, 'दिल्ली और पंजाब के बाद अब गुजरात में भी बदलाव की हवा बह रही है। पिछले 27 वर्षों में भाजपा ने गुजरात का विकास करने के बजाय यहां कुछ छोटी परियोजनाओं का झूठा प्रचार करने को प्राथमिकता दी है।'

उन्होंने कहा, 'लोग समझते हैं कि 'गुजरात मॉडल' एक खराब मॉडल है और वे गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'भाजपा के धनबल और बाहुबल के बावजूद हम देख सकते हैं कि आम आदमी पार्टी का जनाधार व्यापक रूप से बढ़ रहा है। विभिन्न मीडिया के हालिया सर्वेक्षणों ने भी इसकी पुष्टि की है।'

भास्कर राव के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विजय शास्त्रीमठ और पार्टी नेता नित्यानंद साहू मौजूद थे।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेंगलूरु में भगवान राम के जयकारे लगाने पर तीन युवकों से बदसलूकी बेंगलूरु में भगवान राम के जयकारे लगाने पर तीन युवकों से बदसलूकी
फोटो: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से। इसमें आरोपी युवक आक्रामक मुद्रा में नज़र आ रहे हैं।
पहले चरण का मतदान: कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम राहुल ने दिया यह पैग़ाम
बेंगलूरु: पैराशूट रेजिमेंट प्रशिक्षण केंद्र से 427 अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड हुई
समझ से परे!
मंड्या से कांग्रेस की जीत उतनी ही सच्ची, जितना कि पूर्व से सूर्योदय होना: सिद्दरामैया
सैमसंग ने साल 2024 में टीवी कारोबार से 10,000 करोड़ रुपए की बिक्री का लक्ष्य रखा
यह लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई: राहुल गांधी