हथियार लेकर आ रहे पाकिस्तानी आतंकवादी के नियंत्रण रेखा पर उड़े परखच्चे

आतंकवादी नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में 17 और 18 नवंबर की मध्य रात्रि को घुसपैठ की कोशिश कर रहा था

हथियार लेकर आ रहे पाकिस्तानी आतंकवादी के नियंत्रण रेखा पर उड़े परखच्चे

आतंकवादी के शव के पास एक एके-56 राइफल और तीन मैगजीन भी बरामद की गई हैं

जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान का एक आतंकवादी मारा गया। जानकारी के अनुसार, यह आतंकवादी बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया था, जिससे मौके पर ही ढेर हो गया। सेना ने इस घटना की पुष्टि की है। 

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आतंकवादी नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में 17 और 18 नवंबर की मध्य रात्रि को घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इस दौरान यह आतंकवादी सेना द्वारा बिछाई गई सुरंगों वाले क्षेत्र में आ गया, जहां धमाका होते ही ढेर हो गया।

इस आतंकवादी का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया है। बताया गया कि सेना को यह आतंकवादी उस समय दिखाई दिया, जब घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। अचानक उसका पांव बारूदी सुरंग पर पड़ गया और वहीं मारा गया।

इस संबंध में और जानकारी देते हुए रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी के शव के पास एक एके-56 राइफल और तीन मैगजीन भी बरामद की गई हैं।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List