खुफिया रिपोर्टों का दावा: फिर हो सकता है इमरान ख़ान पर हमला!

पीटीआई प्रमुख 3 नवंबर को पंजाब के वजीराबाद में पार्टी के लॉन्ग मार्च का नेतृत्व करते हुए हमले में घायल हो गए थे

खुफिया रिपोर्टों का दावा: फिर हो सकता है इमरान ख़ान पर हमला!

पाकिस्तानी अदालत ने कहा कि इमरान पर एक और हमले की आशंका है

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर एक और हमले की आशंका है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने पार्टी के विरोध के कारण सड़क बंद करने के संबंध में व्यापारियों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की।

इससे पहले, फारूक ने याचिका पर इस्लामाबाद पुलिस के महानिरीक्षक से एक रिपोर्ट मांगी थी और आंतरिक मंत्रालय को इस्लामाबाद में परेशानी मुक्त विरोध प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया था।

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने अदालत में पेश खुफिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि इमरान पर एक और हमले की आशंका है। उन्होंने कहा कि इस मामले को देखना सरकार और राज्य की जिम्मेदारी है। 

गौरतलब है कि पीटीआई प्रमुख 3 नवंबर को पंजाब के वजीराबाद में पार्टी के लॉन्ग मार्च का नेतृत्व करते हुए हमले में घायल हो गए थे। इस घटना में पीटीआई समर्थक मोअज्जम नवाज की मौत हो गई थी, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री सहित 14 अन्य लोग घायल हो गए थे।

'पीटीआई को विरोध के लिए नई दलील पेश करनी चाहिए' — सुनवाई की शुरुआत में, आईएचसी सीजे ने पीटीआई को निर्देश दिया कि वह इस्लामाबाद प्रशासन को राजधानी में धरने की अनुमति के लिए एक नई याचिका दायर करे।

उन्होंने कहा, यदि मुद्दा हल नहीं होता है तो एक नई याचिका भी दायर की जा सकती है। धरने के लिए जगह आवंटित करना अदालत की जिम्मेदारी नहीं है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download