
कांग्रेस पर नड्डा का प्रहार: भाजपा मिशन से और 'वो' कमीशन के लिए काम करते हैं
जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं में जनसभा को संबोधित किया
शिमला/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आता था, तो चिल्लाने लगते थे कि सड़क बनेगी, सड़क बनेगी। फिर पहाड़ पर चूना लगा दिया जाता था और बारिश आती थी, चूना धुल जाता था और पांच साल के लिए आपको चूना लग जाता था।
नड्डा ने कहा कि कभी सोचा था कि बिलासपुर में एम्स होगा? कभी सोचा था देश का एक हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में होगा? कभी सोचा था फोर-लेन बनेगा और आप 35 मिनट में किरतपुर पहुंचेंगे? ये विकास डबल इंजन सरकार ने किया, क्योंकि यह बदलता भारत है।
नड्डा ने कहा कि गलत बटन दबने का मतलब होता है, बिलासपुर में एम्स का न आना। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज मिलने के बावजूद भी खुलने न देना। गलत बटन दबने का मतलब होता है अटल टनल का न बन पाना। इसलिए कहते हैं कि सही बटन दबता है तो विकास होता है और गलत बटन दबने से विकास रुक जाता है।
नड्डा ने कहा कि देश में ट्यूबरक्लोसिस की दवा पहुंचने में 25 साल लग गए। देश में टिटनेस की दवा पहुंचने में 30 साल लग गए। पोलियो की दवा पहुंचने में 28 साल लगे। जापानी बुखार की दवा पहुंचने में 100 साल लगे। आज मोदी के नेतृत्व में सिर्फ 9 महीने के अंदर कोरोना की दो-दो वैक्सीन भारत ने बनाई।
नड्डा ने कहा कि पहले खाना बनाने के लिए माताओं-बहनों को सुबह-सुबह जंगल में लकड़ी काटने जाना पड़ता था। फिर धुएं से जूझना पड़ता था, तब खाना मिल पाता था। डबल इंजन की सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत हर घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम किया।
नड्डा ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस का कोई भी नेता भाजपा की तरह विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड नहीं दे सकता। क्योंकि उन्होंने विकास का कोई काम ही नहीं किया, सिर्फ घोटाले किए। भाजपा मिशन से काम करती है और वो कमीशन के लिए काम करते हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List