अगर फिर स्थगित हुए ओलंपिक तो क्या होगा ‘प्लान बी’?
On
अगर फिर स्थगित हुए ओलंपिक तो क्या होगा ‘प्लान बी’?
तोक्यो/एपी। तोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अगर इन खेलों को फिर से स्थगित किया जाता है तो उनके पास कोई दूसरी योजना (बी प्लान) नहीं है।
तोक्यो ओलंपिक के प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि आयोजक अभी यही सोचकर तैयारी कर रहे हैं ओलंपिक 23 जुलाई, 2021 से जबकि परालंपिक 24 अगस्त से शुरू होंगे।अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापानी अधिकारियों ने ओलंपिक के एक साल तक स्थगित करने के फैसले के बाद नई तिथियां निर्धारित की थीं।
तकाया ने टेलीकॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘हम नए लक्ष्य की तरफ काम कर रहे हैं। हमारा कोई ‘बी प्लान’ नहीं है।’
महामारी के फैलने और हजारों लोगों की मौत को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि क्या केवल 15 महीनों में ओलंपिक का आयोजन करना संभव होगा। कई जापानी पत्रकारों ने यह सवाल उठाया था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

14 Jul 2025 12:16:31
भारत की क्षमताओं और महत्वाकांक्षाओं को प्रदर्शित किया जाएगा