शुरुआत में जिम्मेदार नहीं था, लेकिन अब अपने खेल को बखूबी समझता हूं: अय्यर

शुरुआत में जिम्मेदार नहीं था, लेकिन अब अपने खेल को बखूबी समझता हूं: अय्यर

श्रेयस अय्यर

कटक/भाषा। श्रेयस अय्यर ने शनिवार को कहा कि अपने करियर की शुरुआत में वह इतने जिम्मेदार नहीं थे लेकिन अब अपने खेल को बखूबी समझते हैं।

Dakshin Bharat at Google News
लंबे समय से भारतीय टीम की समस्या रहे बल्लेबाजी के चौथे नंबर पर अय्यर अपनी दावेदारी पुख्ता करते जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पहले दो वनडे में अर्धशतक जमाए।

उन्होंने तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, यह परिपक्वता और जिम्मेदारी से आता है। प्रथम श्रेणी करियर के दौर में मैं आक्रामक था और कभी जिम्मेदारी नहीं लेता था।

उन्होंने कहा, बाद में मुझे लगा कि उच्चतम स्तर पर खेलने के बाद परिपक्वता जरूरी है। मैं स्ट्रोक्स भी लगा सकता हूं और एक रन भी ले सकता हूं। मैं अपने खेल को बखूबी समझता हूं और उसके अनुसार खेलता हूं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download