न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन का गेंदबाजी एक्शन वैध घोषित
On
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन का गेंदबाजी एक्शन वैध घोषित
वेलिंगटन/एजेन्सी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को शुक्रवार को वैध घोषित किया गया। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए उनकी शिकायत की गई थी। दायें हाथ के बल्लेबाज और कामचलाऊ स्पिनर विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत गॉल टेस्ट के दौरान हुई थी जिसे श्रीलंका ने छह विकेट से जीता था।
विलियमसन ने इसके बाद पिछले महीने इंग्लैंड में गेंदबाजी आकलन परीक्षण में हिस्सा लिया जहां उनकी कोई आईसीसी की स्वीकृत सीमा के जितनी ही मुड़ रही थी। आईसीसी ने बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आज पुष्टि करता है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को वैध पाया गया है और वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।
Tags:
About The Author
Latest News

11 Jul 2025 18:40:32
Photo: @kharge X account