अपने आदर्श सहवाग की तरह बेफिक्र होकर खेले मयंक: लक्ष्मण

अपने आदर्श सहवाग की तरह बेफिक्र होकर खेले मयंक: लक्ष्मण

मयंक अग्रवाल

नई दिल्ली/भाषा। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को लगता है कि मयंक अग्रवाल का बल्लेबाजी में ‘बेपरवाह’ अंदाज काफी हद तक वीरेंद्र सहवाग से मेल खाता है जो कर्नाटक के इस बल्लेबाज के आदर्श भी हैं।

Dakshin Bharat at Google News
दूसरी तरफ पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि आस्ट्रेलिया के अपने पहले टेस्ट दौरे में दो अर्धशतक जमाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में दोहरा शतक (215) बनाने से राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की कर दी है।

स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञ लक्ष्मण ने ‘क्रिकेट लाइव’ में अग्रवाल के प्रदर्शन के बारे में कहा, वह मंझा हुआ बल्लेबाज है और इस मैच में उनका रवैया घरेलू क्रिकेट जैसा ही था। खिलाड़ी अमूमन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खेल का तरीका बदल देते हैं लेकिन उन्होंने दोनों तरह की क्रिकेट में अपनी शैली बनाये रखी है। मानसिक मजबूती और स्थिरता उनका मजबूत पक्ष है और वह अपने पसंदीदा वीरेंद्र सहवाग की तरह बेपरवाह होकर खेलते हैं।

हरभजन ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में कई साल खेलने का मयंक को फायदा मिला है क्योंकि वह जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीद की जा रही है।

उन्होंने कहा, मयंक जब आगे बढ़कर खेलते हैं तो अपने पांवों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं और रिवर्स स्वीप का भी अच्छा नमूना पेश करते हैं। उनके पास कई तरह के स्ट्रोक हैं और जब भी जरूरत पड़ती है वह इन्हें खेलते हैं। वह कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी है। घरेलू क्रिकेट में काफी समय बिताने वाला खिलाड़ी पहले ही काफी कुछ सीख चुका होता है।

हरभजन ने कहा, वे भले ही देर से राष्ट्रीय टीम में आयें लेकिन उन्हें खेल की इतनी अधिक जानकारी और अनुभव होता है कि वे अपने मौके के महत्व को समझते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!