कोहली शीर्ष पर बरकरार
कोहली शीर्ष पर बरकरार
दुबई/भाषाभारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी ताजा विश्व रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि पृथ्वी साव और ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला समाप्त होने के बाद जारी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। इस साल के अंडर-१९ विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में टीम की अगुवाई करने वाले साव के लिए अपनी पदार्पण श्रृंखला में ही यादगार प्रदर्शन किया। हैदराबाद में ७० और नाबाद ३३ रन की दो पारियां खेलने के दम पर वह १३ पायदान ऊपर ६०वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने पदार्पण मैच में शतक ज़डकर रैंकिंग में ७३वें स्थान पर प्रवेश किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने ९२ रन की पारी के दम पर २३ स्थान की छलांग लगाई है और वह ६२वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली का यह क्रिकेटर श्रृंखला के शुरू में १११वें स्थान पर था। उन्होंने राजकोट में पहले मैच में भी ९२ रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे भी ८० रन की पारी के दम पर चार पायदान ऊपर १८वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में उमेश यादव को भी चार स्थान का फायदा हुआ है और वह गेंदबाजी रैंकिंग में २५वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उमेश भारतीय सरजमीं पर मैच में दस विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बने थे जिससे उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जैसन होल्डर ने सभी विभागों में अच्छी प्रगति की है। भारत की पहली पारी में ५६ रन देकर पांच विकेट लेने से वह गेंदबाजी रैंकिंग में चार पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।