
क्रिस मौरिस को टीम में शामिल किया गया
क्रिस मौरिस को टीम में शामिल किया गया
केपटाउन/वार्ताऑलराउंडर क्रिस मौरिस को चार नवंबर से शुरू होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के वनडे एवं ट्वंटी २० दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में बुलाया गया है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ४ नवंबर से शुरू हो रहे दौरे में तीन वनडे और एकमात्र ट्वंटी २० मैच खेला जाना है। मौरिस को दोनों प्रारूपों के लिए टीम में शामिल किया गया है। मौरिस को इस वर्ष आईपीएल के दौरान पीठ में चोट लग गई थी और उसके बाद वह राष्ट्रीय टीम के श्रीलंका दौरे और हाल ही में घरेलू जिम्बाब्वे सीरी़ज में खेल नहीं सके थे।३१ वर्षीय मौरिस ने हालांकि टाइटंस के लिए जबरदस्त वापसी की और ६६ रन पर ६ विकेट के प्रदर्शन की बदौलत उन्हें दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह मिल गई। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के चयन पैनल के लिंडा जोंडी ने कहा,चार दिवसीय फ्रेंचाइजी के टूर्नामेंट में मौरिस सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले गेंदबा़ज हैं और निचले क्रम पर भी उनकी बल्लेबा़जी कमाल की है।जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे टीम की कप्तानी करने वाले जेपी डुमिनी चोट के कारण दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे वहीं ओपनर हाशिम अमला भी अपनी उंगली की चोट से उबर नहीं पाए हैं और टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बल्लेबाजी ऑलराउंडर फरहान बेहारडिएन और ड्वेन प्रिटोरियस को डुमिनि और अमला को उनकी जगह उतारा गया है। सीमित ओवर प्रारूप में डेल स्टेन की भी वापसी हो रही है जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ १५ विकेट लेने वाले इमरान ताहिर की भी टीम में जगह बरकरार है। टीम इस प्रकार है- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), फरहान बेहारडिएन, क्विंटन डी काक, री़जा हैंड्रिक्स, इमरान ताहिर, हेनरिच क्लासेन, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, लुंगीसैनी एनगिदी, आंदिले फेखलुकवाया, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरे़ज शम्सी, डेल स्टेन।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List