शनाका ने श्रीलंका को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया
शनाका ने श्रीलंका को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया
कैंडी/एएफपीदासुन शनाका (६६) और सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (५२) के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट पर २७३ रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर ख़डा किया। शनाका ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाए और एकदिवसीय मैचों में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने ५५ रन देकर दो विकेट लिए। डिकवेला ने कप्तान दिनेश चंदीमल (३०) के साथ दूसरे विकेट के लिए ६० रन जो़डकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली अपनी टीम को सदीरा समरवीरा (एक) के जल्दी आउट होने के झटके से उबारा। तिसारा परेरा (४४) और अकिला धनंजय (नाबाद ३२) ने अंतिम ओवरों में सातवें विकेट के लिए ५६ रन की साझेदारी करके श्रीलंका को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।