वनडे की असफलता भुलाकर टी 20 में नई शुरुआत करने उतरेगी महिला टीम

वनडे की असफलता भुलाकर टी 20 में नई शुरुआत करने उतरेगी महिला टीम

मुंबई। आस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में बुरी तरह शिकस्त झेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम त्रिकोणीय टी२० श्रृंखला में गुरुवार को यहां इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नये सिरे से शुरूआत करके सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिये मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम है जिसके सभी मैच क्रिकेट क्लब आफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी२० मैचों की श्रृंखला में ३-१ से जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में उसे बुरी तरह हार का सामना करना प़डा था और ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की राह आसान नहीं होगी भले ही प्रारूप भिन्न है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार मैचों में अर्धशतक ज़डने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना अपनी उसी फार्म को बरकरार रखना चाहेगी।अन्य बल्लेबाजों में हरमनप्रीत और मिताली राज पर भारतीय बल्लेबाजी काफी हद तक निर्भर है। इन दोनों को न सिर्फ टिककर खेलने बल्कि ब़डा स्कोर बनाने की भी जरूरत है। भारतीय टीम में वेदा कृष्णमूर्ति और आलराउंडर पूजा वस्त्राकर के रूप में अच्छी बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहले वनडे में ५१ रन बनाये थे। युवा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी तीसरे वनडे में ४२ रन बनाकर अपनी प्रतिभा दिखायी थी।झूलन गोस्वामी की चोट से उबरने के बाद वापसी से गेंदबाजी को मजबूती मिली है। उनके साथ शिखा पांडे गेंदबाजी की अगुवाई करेंगी। स्पिन विभाग में दीप्ति शर्मा और पूनम यादव है। इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका में जीत में अहम भूमिका निभायी थी। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगा। कप्तान मेग लैनिंग वनडे अच्छी शुरूआत के बावजूद ब़डा स्कोर नहीं बना पायी थी। उसकी भरपायी वह इस श्रृंखला में करना चाहेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने तीसरे वनडे में १३३ रन की लाजवाब पारी खेली थी। बायें हाथ की स्पिनर जेस जोनासन ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। उन्होंने वनडे श्रृंखला में आठ विकेट लिये थे। अन्य स्पिनरों अमांडा जेड वेलिंगटन और एशलीग गार्डनर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था और भारतीयों को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है।टीमें इस प्रकार हैं :भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमीमा रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेट-कीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, झुलन गोस्वामी, शिखा पांडे , पूजा वस्त्राकर, रुमेली धर, मोना मेशराम में से।ऑस्ट्रेलिया : मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उप कप्तान), निकोला केरी, एशली गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलाइनिन, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, नाओमी स्टालेनबर्ग, एलेस विलानी, अमांडा-जेड वेलिंगटन में से।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download