स्वीडन ने तोड़ा कोरिया का दिल

स्वीडन ने तोड़ा कोरिया का दिल

निझनी नोव्गोरोद/वार्ताकप्तान एंड्रियस ग्रेनक्विस्ट के दूसरे हाफ में पेनल्टी पर किए गए गोल की बदौलत स्वीडन ने एशिया की टीम कोरिया को फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को ग्रुप ऍ़फ मुकाबले में १-० से हरा दिया और पूरे तीन अंक हासिल किए। स्वीडन को वीडियो रिव्यु के जरिए ६५ वें मिनट में यह पेनल्टी मिली और उसके कप्तान ने इस सुनहरे मौके को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। कोरिया के पास इंजरी समय में बराबरी हासिल करने का बेहतरीन मौका था लेकिन हवांग ही चान गोल के सामने से हैडर बाहर बैठे जबकि गोलकीपर बॉल को रोकने की स्थिति में नहीं थे। इस ग्रुप में मेक्सिको के गत चैंपियन जर्मनी को हराने के बाद इस मुकाबले में दोनों टीमें जीतने के लिए बेताब थीं। पहले हाफ में स्वीडन के स्ट्राइकर मार्क्स बर्ग के पास गतिरोध तो़डने का शानदार मौका था लेकिन २१ वें मिनट में मिले मौके पर वह गेंद को कोरियाई गोलकीपर चो ह्यून-वू के घुटनों में मार बैठे। चो ने मैच में हालांकि कई अच्छे बचाव किए लेकिन पेनल्टी पर वह शॉट के विपरीत दिशा में छलांग लगा बैठे।स्वीडन ने नवम्बर में खेले गए प्लेऑफ में इटली को अपसेट कर २००६ के बाद पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था और विश्व कप में उसने विजयी शुरुआत की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download