वाडा रिपोर्ट : यूसुफ को छोड़कर डोपमुक्त साल रहा बीसीसीआई के लिए

वाडा रिपोर्ट : यूसुफ को छोड़कर डोपमुक्त साल रहा बीसीसीआई के लिए

नई दिल्ली/भाषायूसुफ पठान की अनजाने में की गई गलती पिछले साल भारतीय क्रिकेट डोपिंग रिकार्ड में एकमात्र धब्बा रहा। वाडा रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है जो बीसीसीआई की २७५ नमूनों की जांच के बाद तैयार की गई। वाडा रिपोर्ट में किसी खिला़डी का नाम नहीं दिया गया है लेकिन जिस क्रिकेटर का जिक्र किया गया है वह पूर्व भारतीय खिला़डी यूसुफ पठान हैं जिन पर बीसीसीआई ने पांच महीने का पूर्वप्रभावी प्रतिबंध लगाया था और जो इस साल आईपीएल से पहले समाप्त हो गया था।बीसीसीआई ने तब जो बयान जारी किया था उसके अनुसार सीनियर पठान ने खांसी की दवा में पाए जाने वाला प्रतिबंधित पदार्थ अनजाने में ले लिया था। पठान को इस वजह से १५ अगस्त २०१७ से १४ जनवरी २०१८ तक पूर्व तिथियों में निलंबित किया गया था।प्रतिकूल विश्लेषणात्मक जांच (एएएफ) में पठान अकेला मामला था लेकिन अनियमित जांच में कहा गया है कि दो खिलाि़डयों के मूत्र के नमूने संदेहास्पद थे। हालांकि यह निर्धारित नहीं हो पाया कि इन दो खिलाि़डयों में कोई विदेशी खिला़डी शामिल था या नहीं। वाडा रिपोर्ट के अनुसार २०१७ में जो २७५ नमूनों की जांच की गई जिसमें २३३ प्रतियोगिता के दौरान और ४२ प्रतियोगिता से इतर किए गए। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को २०१६ आईपीएल के दौरान डोपिंग में पाजीटिव पाया गया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?