दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा बनाए रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम

दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा बनाए रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम

ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका)। शानदार शुरुआत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को दूसरे टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका पर अपना दबदबा बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। वनडे श्रृंखला २-१ से जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने आत्मविश्वास के साथ टी२० श्रृंखला का आगाज किया। पहले मैच में भारत ने मेजबान को सात विकेट से हराया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम पांच मैचों की श्रृंखला के बाकी मैचों में भी यह लय बरकरार रखना चाहेगी।पहले टी२० में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि तीसरे वनडे में मिली हार महज एक इत्तेफाक थी और इससे भारत के मनोबल पर कोई असर नहीं प़डा है। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट पर १६४ रन पर रोक दिया और इसके बाद १८.५ ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज मिताली राज ने नाबाद ५४ रन बनाकर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रौद्रिगेज (३७) के साथ ६९ और चौथे विकेट के लिए वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद ३७) के साथ ५२ रन की साझेदारी की।मिताली ने अपना ११वां टी२० अर्धशतक ४८ गेंदों में छह चौकों और एक छक्के के साथ पूरा किया। भारतीय टीम प्रबंधन को उनसे आगे भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुंबई की १७ बरस की रौद्रिगेज ने अपनी पहली पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल सकी कप्तान हरमनप्रीत से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में भारत को अनुभवी झूलन गोस्वामी की कमी खलेगी जो ए़डी की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हैं। युवा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार और शिखा पांडे पहले मैच में अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी।झूलन की गैर मौजूदगी में पांडे तेज आक्रमण का मोर्चा संभालेंगी। टी२० विशेषज्ञ आफ स्पिनर अनुजा पाटिल ने पिछले मैच में दो विकेट लिए। उन्हें पूनम यादव, राधा यादव और हरमनप्रीत से सहयोग की जरूरत होगी। मिताली ने पहले मैच के बाद कहा था, टीम में युवाओं का होना अच्छा है। इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है और वे मैदान पर भी काफी सक्रिय हैं। दक्षिण अफ्रीका पिछले मैच की हार से उबरकर बेहतर क्रिकेट खेलने के इरादे से उतरेगा। कप्तान डेन वान नीकर्क ने कहा, हमें अपनी गलतियों से सबक लेकर खेलना होगा। हमें खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना प़डा लेकिन अब हम यह गलती नहीं दोहराएंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download