काम का बोझ परेशान करने लगा है : विराट

काम का बोझ परेशान करने लगा है : विराट

मुंबई। भारतीय क्रिकेट में तीनों प्रारूप के कप्तान विराट कोहली ने माना है कि वह लगातार क्रिकेट सीरी़ज और दौरों के बोझ को महसूस कर रहे हैं और फिलहाल काम से मिले संक्षिप्त विश्राम का भरपूर म़जा ले रहे हैं। विराट ने यहां एक प्रमोशनल कार्यक्रम में कहा कि वह इस समय संक्षिप्त विश्राम का म़जा ले रहे हैं जो उनके लगातार काम करने के बोझ से मानसिक और शारीरिक तौर पर उबरने के लिये जरूरी है। भारतीय बल्लेबा़ज फिलहाल श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय ट्वंटी २० निदहास ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।कप्तान ने कहा, शारीरिक रूप से मुझे कुछ दिक्कतें महसूस हुई हैं और मैं उनसे उबरने का प्रयास कर रहा हूं्। मुझे अब काम का बोझ थो़डा परेशान करने लगा है। मुझे इसके लिये अब काफी सतर्क रहने की जरूरत है कि कैसे मैं अपने शरीर, क्रिकेट और दिमाग को संतुलित और सहज रखते हुये आगे बढू्ं। फिलहाल क्रिकेट से बाहर विश्राम कर रहे विराट ने कहा यह समय मेरे लिये बहुत अहम है। मैं इसका पूरा मजा ले रहा हूं्। मुझे इस आराम की बहुत जरूरत थी। मैं इस समय का पूरा आनंद ले रहा हूं्। दक्षिण अफ्रीका के करीब दो महीने लंबे दौरे के बाद विराट को मौजूदा सीमित ओवर सीरी़ज से बाहर आराम दिया गया है। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को भी निदहास ट्राफी से बाहर रखा गया है। विराट और टीम के कुछ सीनियर खिलाि़डयों ने पहले भी लगातार सीरी़ज कराने और काम का अतिरिक्त बोझ डालने को लेकर भारतीय बोर्ड से नारा़जगी व्यक्त की थी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले श्रीलंका सीरी़ज के बीच में खिलाि़डयों को चार दिन से भी कम समय का आराम मिला था जिसे लेकर उन्होंने नारा़जगी जताई थी। विराट ने उस समय कहा था कि वह रोबोट नहीं है और उन्हें भी आराम की जरूरत है।मौजूदा निदहास ट्राफी के बाद अप्रैल से मई तक भारतीय क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना है। इसके बाद जून में वह अफगानिस्तान के पदार्पण टेस्ट के लिये मे़जबानी करेंगे। टीम इंडिया फिर जुलाई में इंग्लैंड दौरे में तीन ट्वंटी २०, तीन वनडे और पांच टेस्टों की सीरी़ज खेलेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जासूसी मामला: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में पुलिस को कौनसी नई जानकारी मिली? जासूसी मामला: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में पुलिस को कौनसी नई जानकारी मिली?
Photo: @TravelwithJo YouTube Channel
आरएसएस मुख्यालय पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता रजाउल्लाह पाकिस्तान के सिंध में ढेर
हैदराबाद की इमारत में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत
10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक्स शिक्षा अनिवार्य करने वाला पहला राज्य बना केरल
आईएमएफ ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं: रिपोर्ट
हरियाणा: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया