वोक्स बाहर, क्रेन टेस्ट पदार्पण करेंगे : रूट

वोक्स बाहर, क्रेन टेस्ट पदार्पण करेंगे : रूट

सिडनी। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से यहां होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज क्रिकेट टेस्ट से बाहर हो गए हैं जिससे युवा लेग स्पिनर मेसन क्रेन को पदार्पण का मौका मिलेगा। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पुष्टि की कि वोक्स की चोट के बाद २० साल के क्रेन खेलेंगे। वोक्स के बुधवार को स्कैन कराए गए और वह सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम श्रृंखला की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। वोक्स ने चार टेस्ट में ४९.५ की औसत से १० विकेट चटकाने के अलावा आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सात पारियों में १६.२८ की औसत से ११४ रन बनाए हैं। वोक्स इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के अहम सदस्य हैं इसलिए टीम प्रबंधन उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता।रूट ने संवाददाताओं से कहा, इससे सुनिश्चित होता है कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं होगा जैसे कि वह पूरी गर्मियों के लिए बाहर हो गया था। उन्होंने कहा, यह उसे उबरने के लिए एक हफ्ता और देगा और उम्मीद करते हैं कि जब यह मैच होंगे तो वह फिट और तैयार रहेगा। रूट ने दो टी२० मैच खेलने वाले क्रेन के संदर्भ में कहा, वह उन टी२० मैच में जिस तरह खेला वो दर्शाता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार है और वह ऐसा खिला़डी नहीं है जो चुनौती से पीछे हट जाए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download