यार्कशर के लिए दूसरी बार खेलेंगे पुजारा
यार्कशर के लिए दूसरी बार खेलेंगे पुजारा
लंदन। इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाि़डयों की नीलामी में फ्रेंचाइजी की बेरूखी झेलने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ इंग्लैंड की काउंटी क्लब टीम यार्कशर ने करार किया है।यह दूसरी बार जब २९ साल के पुजारा यार्कशर के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलेगें, इससे पहले वह २०१५ में यार्कशर के लिए खेल चुके है जब टीम चैम्पियन बनी थी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के के साथ पुजारा विदेशी खिला़डी के तौर पर साथ टीम से सात अप्रैल से जु़डेंगे।काउंटी क्रिकेट में खेलने से पुजारा को भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर फायदा भी होगा। राजकोट के इस खिला़डी से यार्कशर ने पहले ही करार कर लिया था लेकिन आईपीएल की बोली के कारण इसकी घोषणा बाद में की गई। क्लब ने अपनी वेबसाइट के जरिये बताया, पुजारा इंग्लैंड में भारत की टेस्ट श्रृंखला के बाद भी टीम के साथ जु़डे रह सकते है क्योंकि उनका आखिरी घरेलू मैच १८ सितंबर को हैम्पशर के खिलाफ है। जिसके बाद २४ सितंबर को उन्हें वोर्सेस्टरशर से भि़डना है। पुजारा ने कहा, यार्कशर के साथ फिर से जु़ड कर काफी रोमांचित हूं। मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि ऐसी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिससे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खेल चुके हैं। काउंटी क्रिकेट में खेलने से मेरे खेल में निखार आया हैं।आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज पुजारा के जु़डने से टीम में आईसीसी के शीर्ष छह रैंकिंग के तीन खिला़डी है। जिसमें जो रूट (तीसरी रैंकिंग), विलियम्सन (चौथे रैंकिंग) भी शामिल है।
About The Author
Related Posts
Latest News
