शुभमान और पोरेल ने भारत को अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचाया

शुभमान और पोरेल ने भारत को अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचाया

क्राइस्टचर्च। भारत ने जूनियर क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर २०३ रन से धमाकेदार जीत दर्ज करके छठी बार अंडर १९ विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस स्तर पर भारत की पाकिस्तान पर यह सबसे ब़डी जीत है। भारत ने २००० में मोहम्मद कैफ की अगुवाई में, २००८ में विराट कोहली की कप्तानी में, २०१२ में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में यह खिताब जीता है। वहीं २००६ (चेतेश्वर पुजारा) और २०१६ (ईशान किशन) में टीम फाइनल में हार गई थी।फार्म में चल रहे शुभमान गिल ने ९४ गेंद में नाबाद १०२ रन बनाए जिससे भारत ने नौ विकेट पर २७२ रन का स्कोर ख़डा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम २९.३ ओवर में ६९ रन पर आउट हो गई। तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने छह ओवर में १७ रन देकर चार विकेट लिए। कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा, गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैं प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हूं। मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल रोमांचक रहने की उम्मीद है। मैं दर्शकों को सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आईपीएल नीलामी को लेकर खिलाि़डयों का ध्यान बंटने की आशंकाएं भी निर्मूल साबित हुई और अपने गुरू राहुल द्रवि़ड की सलाह पर पूरी तरह अमल करते हुए उन्होंने मैच पर फोकस किया। द्रवि़ड की टीम अब तीन फरवरी को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी।इससे पहले २०१२ में भी इन्हीं टीमों के बीच हुए खिताबी मुकाबले में भारत जीता था।द्रवि़ड के कोच रहते भारत लगातार दूसरी बार अंडर १९ विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत ने इस मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने ८९ रन की साझेदारी की। दोनों हालांकि एक के बाद एक अपना विकेटगंवा बैठे जिसके बाद गिल क्रीज पर उतरे।गिल ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों अरशद इकबाल, शाहीन अफरीदी और मूसा खान को मैदान के चारों ओर शाट्स लगाए।गिल ने मैच के बाद कहा, मैं इस पारी को बेहद खास मानता हूं। पिच धीमी थी और स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं था। मुझे मैन आफ द मैच पुरस्कार मिलने की खुशी है। आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा एक करो़ड ८० लाख रुपए में खरीदे गए गिल ने ९४ गेंद में १०२ रन बनाए। उसने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ ८६ रन बनाए थे। अब भारत के लिए टूर्नामेंट में उसके नाम सर्वाधिक ३४१ रन हो गए हैं।पाकिस्तान की रनों के अंतर से अंडर १९ विश्व कप में यह सबसे शर्मनाक हार रही।तीन बार के चैम्पियन भारत के लिए तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने १७ रन देकर चार विकेट लिए। स्पिनर शिवा सिंह और रियान पराग को दो दो विकेट मिले।पाकिस्तान के तीन विकेट आठवें ओवर में २० रन पर गिर गए थे। पोरेल ने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उसे अच्छी शुरुआत नहीं करने दी।पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके और रोहेल नजीर ने १८ रन बनाए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement