सिंधू जीतीं, लेकिन इंडोनेशिया से हारा भारत
सिंधू जीतीं, लेकिन इंडोनेशिया से हारा भारत
एलोर सेतार। विश्व की चौथे नंबर की खिला़डी पीवी सिंधू ने अपना एकल मैच जीतकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बाकी खिला़डी इसे बरकरार नहीं रख सकीं और भारत को यहां बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप की महिला स्पर्धा में शुक्रवार को इंडोनेशिया से १-३ से हार झेलनी प़ड गई। भारतीय महिला टीम ने हालांकि पहले ही क्वार्टरफाइनल में ही अपना स्थान पक्का कर लिया है। लेकिन इंडोनेशिया के खिलाफ सिंधू के बाद बाकी खिला़डी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं और बाकी तीनों मैच लगातार गंवा दिए। महिला एकल के पहले मैच में सिंधू ने फित्रानी फित्रानी के खिलाफ अपने अपराजेय रिकार्ड को बरकरार रखते हुए ४८ मिनट में २१-१३, २४-२२ से जीत अपने नाम कर १-० की ब़ढत दिला दी। ओलंपिक रजत विजेता सिंधू का अब २९वीं रैंकिंग की विपक्षी खिला़डी के खिलाफ हार जीत का करियर रिकार्ड ४-० हो गया है। हालांकि भले ही इंडोनेशियाई खिला़डी फित्रानी एक बार फिर सिंधू की चुनौती न तो़ड पाई हों लेकिन बाकी भारतीय खिलाि़डयों पर विपक्षी भारी प़डे। दूसरे महिला युगल मैच में अनुभवी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को ग्रेसिया पोल तथा अप्रियानी रहायू की सातवीं रैंक जो़डी ने २१-५, २१-१६ से २९ मिनट में हराया और स्कोर १-१ से बराबरी पर आ गया। तीसरे महिला एकल मैच में ६७वीं रैंकिंग की श्री कृष्णा प्रिया कुदारवल्ली को हाना रामादिनी के हाथों ८-२१, १५-२१ से एकतरफा हार झेलनी प़डी। भारतीय खिला़डी की ३८वीं रैंकिंग की हाना के खिलाफ करियर में यह दूसरी पराजय है। इससे स्कोर १-२ पर पहुंच गया और अगला महिला युगल मैच निर्णायक हो गया। लेकिन महिला युगल के इस मैच में सान्योगिता घोरप़डेे और सिंधू की जो़डी को आंगिया शिता अवांदा तथा नी कितुत महादेवी इस्त्रानी के हाथों ९-२१, १८-२१ से हार झेलनी प़डी। इसी के साथ भारत ने १-३ से इंडोनेशिया से मुकाबला गंवा दिया।भारत ने हालांकि पहले ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है जिससे इस पराजय से उसकी स्थिति पर फर्क नहीं प़डा। भारतीय महिला टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले में हांगकांग को ३-२ से हराया था जबकि जापान से उसे १-४ से हार मिली थी।एशिया टीम चैंपियनशिप महिला और पुरूषों के मई में होने वाले उबर और थामस कप के लिए क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप भी है और भारत के पास अभी भी इसके लिए क्वालीफाई करने का मौका है जिसमें उसकी रैंकिंग के हिसाब से टीमों को जगह मिलती है।