मेरे नाम से डरता है बीसीसीआई : ललित मोदी
मेरे नाम से डरता है बीसीसीआई : ललित मोदी
नई दिल्ली। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) पर से करीब चार वर्ष बाद शर्तों के साथ हटाए गए निलंबन पर पूर्व आईपीएल कमिशनर ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आ़डे हाथों लिया है और कहा है कि अधिकारी उनके नाम से भी डरते हैं।बीसीसीआई ने सोमवार को अपनी विशेष आम बैठक (एसजीएम) में आरसीए पर से लगा निलंबन हटा लिया था। लेकिन बोर्ड ने राजस्थान संघ को निर्देश दिए थे कि वह अपने संचालन से पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईपीएल प्रमुख मोदी को बिल्कुल दूर रखें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आरसीए पर दोबारा से बैन लगाया जा सकता है।भारतीय बोर्ड के इस फैसले के बाद मोदी ने अपने ट्वीटर अकांउट पर क़डे शब्दों में बोर्ड को आ़डे हाथों लेते हुए कहा, वाह, क्या बात है, मैं सात वर्ष से भारत में नहीं हूं लेकिन बीसीसीआई के ये अधिकारी अभी भी मेरे नाम से डरते हैं। ये बेवकूफ लोग उस ची़ज का म़जा ले रहे हैं जिसे मैंने भारत में बनाया है। यह जोकर हैं जिन्होंने अपने जीवन में एक दिन भी काम नहीं किया। ललित मोदी पर बीसीसीआई ने वित्तीय अनियमितताएं बरतने के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। पूर्व आईपीएल कमिशनर पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकी थी जिससे बचने के लिए वह देश छो़डकर लंदन भाग गए और पिछले सात वर्षों से वहीं है। मोदी को बोर्ड ने अप्रैल २०१० में निलंबित किया था। हालांकि मोदी ने अपने बेटे रूचिर मोदी को आरसीए का हिस्सा बनाने की पुऱजोर कोशिश की थी। लेकिन वह राजस्थान अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस नेता सीपी जोशी से हार गए थे। रूचिर ने भी एक बयान जारी कर बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया। अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रूचिर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि बैन हटाए जाने से राजस्थान में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों की वापसी होगी। मैं आरसीए को अपने पूरे समर्थन का भी भरोसा देता हूं।
About The Author
Related Posts
Latest News
