टी20 में भी श्रीलंका पर दबदबा बनाने उतरेगा भारत

टी20 में भी श्रीलंका पर दबदबा बनाने उतरेगा भारत

कटक। भारतीय टीम टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला जीतने के बाद बुधवार से शुरू हो रही टी२० श्रृंखला में भी श्रीलंका पर अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से उतरेगी हालांकि इसमें मेजबान टीम की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है।टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारत ने वनडे श्रृंखला २-१ से जीती और अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का इरादा टी२० प्रारूप में भी उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा।धर्मशाला में पहले वनडे के अलावा श्रीलंकाई टीम इस दौरे पर अपनी छाप छो़डने में नाकाम रही है। भारत ने मोहाली में श्रृंखला में वापसी की और विशाखापत्तनम में श्रीलंका ने श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया।एक समय पर एक विकेट पर १३६ रन बनाकर खेल रही श्रीलंकाई टीम २१५ रन पर आउट हो गई। महेंद्र सिंह धोनी द्वारा की गई शानदार स्टम्पिंग के बाद स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम पर भारी प़डे। दोनों ने तीन तीन विकेट लेकर भारत की जीत तय की। टी२० क्रिकेट हालांकि बिल्कुल अलग है और भारत की इस मैदान पर खेले गए एकमात्र टी२० मैच की अच्छी यादें नहीं है।बाराबती स्टेडियम पर श्रीलंका के खिलाफ भारत का रिकार्ड ७-४ का है और पिछले चार मैच भारत ने यहां जीते हैं। यहां २०१५ में खेले गए एकमात्र टी२० मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ९२ रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद दर्शकों के उत्पात के कारण यह मैदान बदनाम हो गया था।भारत की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा पर होगा जिनके साथ के एल राहुल शीर्ष क्रम पर होंगे। पहला मैच हारने के बाद रोहित के दोहरे शतक की मदद से भारत ने मोहाली मैच १४१ रन से जीता और रोहित इसी फार्म को टी२० क्रिकेट में भी बरकरार रखना चाहेंगे। मध्यक्रम और निचले क्रम पर बोझ कम करने के लिए भारत को अच्छी शुरुआत की जरूरत है।पिछले साल जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी२० मैच खेलने वाले जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है जबकि बासिल थम्पी, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा पहली बार खेलेंगे।ब़डौदा के हरफनमौला हुड्डा ने फरवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में टी२० क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा चौथा सबसे तेज शतक लगाया था। भारत के पास धोनी और हार्दिक पंड्या के रूप में दो फिनिशर मौजूद है तो देखना होगा कि हुड्डा को खेलने का मौका मिलता है या नहीं। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमरा पर जिम्मेदारी होगी चूंकि भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है।केरल के तेज गेंदबाज थम्पी ने आईपीएल में अपनी उपयोगिता साबित की है। स्पिन में जिम्मा चहल और यादव पर रहेगा।दूसरी ओर लगातार पांच टी२० मैच हार चुकी श्रीलंकाई टीम के लिए उपुल थरंगा अच्छे फार्म में है। बल्लेबाजी का दारोमदार थरंगा और एंजेलो मैथ्यूज पर होगा। मध्यक्रम में निरोशन डिकवेला से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।श्रीलंकाई गेंदबाजों ने धर्मशाला वनडे में भारत को ११२ रन पर आउट कर दिया था लेकिन बाद में उस लय को कायम नहीं रख सके।टीमें : भारत : रोहित शर्मा (कप्तान ), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट।श्रीलंका : तिसारा परेरा (कप्तान ), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशाल परेरा, धनुष्का गुणतिलका, निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, चतुरंगा डिसिल्वा, सचित पतिराना, धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा।मैच का समय : शाम सात बजे से।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download