भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से सीरीज़

भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से सीरीज़

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले वर्ष १२ मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर एकदिवसीय सीरी़ज जबकि २२ मार्च से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ त्रिकोणीय ट्वंटी २० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरी़ज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इसके कार्यक्रम की घोषणा की। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम अगले वर्ष २०१८ में मार्च में भारत दौरे पर आएगी और घरेलू टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरी़ज खेलेगी। यह सीरी़ज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की २०१७ से २०२० तक की महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय महिला टीम के साथ वनडे सीरी़ज से पूर्व मुंबई में भारत ए टीम के साथ दो एकदिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी। वनडे सीरी़ज समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम त्रिकोणीय ट्वंटी २० सीरी़ज में खेलने उतरेगी जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड टीम के साथ भी मैच खेलेगी। यह सभी मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे १२ मार्च, दूसरा वनडे १५ मार्च और तीसरा वनडे १८ मार्च को खेला जाएगा। ये सभी मैच ब़डौदा में होंगे जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत ए के बीच पहला अभ्यास मैच छह मार्च और दूसरा अभ्यास मैच आठ मार्च को खेला जाएगा। दोनों अभ्यास मैच मुंबई में होंगे। ट्ंवटी २० मैचों की त्रिकोणीय सीरी़ज की शुरुआत इसके बाद होगी। पहला मैच २२ मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया, दूसरा मैच २४ मार्च को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, तीसरा मैच २६ मार्च को भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा मैच २८ मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां मैच ३० मार्च को ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, छठा मैच एक अप्रैल को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। फाइनल तीन अप्रैल को होगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download