
अपनी “मिस्ट्री गर्लफ्रेंड’ से बोल्ड हुए भूवी, सगाई की तस्वीरें वायरल
अपनी “मिस्ट्री गर्लफ्रेंड’ से बोल्ड हुए भूवी, सगाई की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में तीनों फोर्मेट में पहला विकेट बोल्ड करके लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज स्वयं अपनी “मिस्ट्री गर्लफे्रंड’ के समक्ष बोल्ड हो गए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इण्डिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वरकुमार (भूवी) की।
सोशल मीडिया पर भूवी और उनकी मंगेतर नुपूर नागर की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे उनकी सगाई की तस्वीर बताया जा रहा है। हालांकि भुवनेश्वर कुमार की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वे इस वर्ष दिसंबर में ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचेज में टीम इण्डिया में शामिल इस खिलाड़ी ने सगाई समारोह में दोनों परिवारों की मौजूदगी में कुर्ता पहना हुआ है तथा उनकी सगाई वाली अंगुली में अंगूठी भी पहनी हुई है। यह तस्वीर बताती है कि दोनों ने एक कार्यक्रम में परिवार के सामने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई है।
जानकारी के मुताबिक गत दिनों भूवी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफेंड के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने फोटो को “यह मेरी बेटर हाफ है… डिनर डेट’ सरीखे कैप्शन लिखे। उन्होंने यह भी लिखा कि पूरी पिक जल्दी ही पोस्ट करूंगा।
इससे पहले भी भुवनेश्वरकुमार ने एक आधी तस्वीर डाली थी जिसके बाद उनकी “मिस्ट्री गर्लफें्रड’ के रुप में किसी तमिल एक्ट्रेस के बारे में कयास लगाए जा रहे थे। जिसका इस गेंदबाज खिलाड़ी ने खंडन करते हुए कहा था कि वह खुद उस “मिस्ट्री गर्लफे्रंड’ का राज खोलेंगे। 25 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच से अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करने वाले भूवी ही एकमात्र ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ष 2008-09 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट किया थे। भूवी घरेलू क्रिकेट उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हैं।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List