रणजी का मंच सजा,टेस्ट के लिए दावा ठोकेंगे क्रिकेटर्स

रणजी का मंच सजा,टेस्ट के लिए दावा ठोकेंगे क्रिकेटर्स

नई दिल्ली। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सहित कई भारतीय क्रिकेटर्स शुक्रवार से शुरु होने वाले ८४वें रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा ठोकना चाहेंगे। भारत को अब अगला टेस्ट मैच १६ नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ खेलना है और उससे पहले अश्विन तथा जडेजा जैसे कई क्रिकेटरों के पास अपने फार्म में लौटने का यह शानदार मौका है। इसके खिला़डी चाहेंगे कि वे इसमें अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दें। अश्विन के अलावा टेस्ट ओपनर और तमिलनाडु के बल्लेबाज मुरली विजय भी आंध्र के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपने फार्म में लौटना चाहेंगे। जयदेव शाह की अनुपस्थिति में चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र की कप्तानी संभालेंगे। हाल में वनडे और टी-२० से बाहर किए गए जडेजा भी इसी टीम का हिस्सा हैं। रणजी ट्राफी में इस बार कुल २८ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस सत्र में कुल ९१ मैच खेले जाएंगे। इस बार घरेलू और घर से बाहर दोनों ही मैदानों पर टीमों को मैच खेलने होंगे। सभी २८ टीमों को ४ ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेगी। ग्रुप डी में शामिल बंगाल के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके विकेटकीपर ३बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में लौट आए हैं। बंगाल को अपना पहला मैच सेना के खिलाफ पालम में खेलना है। इसके अलावा ग्रुप ए में शामिल दिल्ली इस बार अपने नए कप्तान इशांत शर्मा के साथ मैदान पर उतरेगा। इशांत को गौतम गंभीर की जगह कप्तानी सौंपी गई है।ग्रुप सी में शामिल ब़डौदा को इस बार अपने कप्तान और ऑलराउंडर इरफान पठान से काफी उम्मीदें हैं। टूर्नामेंट में ब़डौदा को अपना पहला मुकाबला छह अक्टूबर से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलना है। मुकाबले से पूर्व दोनों टीमों ने होल्कर स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। मुकाबले के दौरान पठान बंधुओं की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। वहीं ग्रुप ए में शामिल उत्तर प्रदेश ने इस बार टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना को टीम की कमान सौंपी है। उत्तर प्रदेश को अपना पहला मुकाबला रेलवे के खिलाफ लखनऊ में खेलना है। रैना ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की कप्तानी की थी। टूर्नामेंट का फाइनल २९ दिसंबर से दो जनवरी २़०१८ तक खेला जाना है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग!
Photo: @BabaSiddique X account
सिद्दरामय्या का आरोप- कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने राज्य के लोगों को धोखा दिया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में इस राज्य की स्पेशल सेल करेगी मदद!
बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया