लक्ष्य बड़ा भी होता तो हासिल कर लेते : धवन

लक्ष्य बड़ा भी होता तो हासिल कर लेते : धवन

रांची। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी२० मैच में बारिश के बाद डकवर्थ लुईस प्रणाली पर नौ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि अगर लक्ष्य ब़डा भी होता तो उनकी टीम हासिल कर लेती। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलियाई पारी १८.४ ओवर में आठ विकेट पर ११८ रन पर खत्म हो गई। जवाब में भारत को छह ओवर में ४८ रन का संशोधित लक्ष्य मिला जो तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में धवन ने कहा, हमारे सामने ब़डा लक्ष्य नहीं था लेकिन विकेट ऐसा था कि इस पर रन बनाना आसान नहीं था। वैसे हम ब़डा लक्ष्य मिलने पर भी जीत जाते। लक्ष्य छोटा होने के कारण ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, यह पूछने पर धवन ने कहा, मैने नहीं तो मेरे साथी (विराट कोहली) ने आक्रामक पारी खेली। मुझे खुशी है कि वनडे सीरीज से बाहर रहने के बाद आते ही खेलने का मौका मिला। कम लक्ष्य होने के कारण पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला जिन्हें देखने उनके शहर में स्टेडियम में भारी भीड जुटी थी। इस बारे में पूछने पर धवन ने कहा, छह ओवर में कितने लोग बल्लेबाजी कर सकते हैं! धोनी की बल्लेबाजी नहीं देखने से यहां के लोग निराश होंगे लेकिन भारत की जीत की खुशी तो मिली ना। पिछले कुछ अर्से में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन के कारण एक समय की ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह अपराजेय होती जा रही है और धवन ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो बहुत उम्दा होगा।उन्होंने कहा, अगर हम बीते जमाने की ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह कर पाते हैं तो यह अच्छा होगा। उस दिशा में बढ रहे हैं और युवा खिलाडी परिपक्व हो रहे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download