अश्विन, जडेजा की जगह लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता : कुलदीप यादव

अश्विन, जडेजा की जगह लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता : कुलदीप यादव

गुवाहाटी। भले ही वह शानदार फार्म में चल रहे हों लेकिन चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा कि वह भारतीय टीम में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जगह लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो स्पिनरों को उतारने की भारत की रणनीति कारगर साबित हुई है। यादव और युजवेंद्र चहल वनडे सीरिज में भारत की ४-१ से जीत में सूत्रधार रहे जबकि मौजूदा टी२० श्रृंखला का पहला मैच जीतकर भारत १-० से आगे है। यादव ने दूसरे टी२० से पहले पत्रकारों से कहा, मैं इतना आगे की नहीं सोचता। अश्विन और जडेजा दोनों ही तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उनकी जगह लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हम अभी काफी युवा है और हमारे भीतर काफी क्रिकेट बाकी है। मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रहा। उन्होंने कहा, मैं रहस्यमयी गेंदबाज नहीं हूं जो अलग-अलग हाथों से गेंदबाजी करे। दो तीन साल बाद फिर बल्लेबाजों के लिए आपको खेलना आसान हो जाता है। यदि आपके बेसिक्स सही है तो आपके लिए गेंदबाजी आसान हो जाती है। यादव ने कहा, मुझे इससे कोई फर्क नहीं प़डता कि कोई वीडियो समीक्षा करके आपकी गेंदों को भांपने की कोशिश करता है। यदि आप सही दिशा में विविधता के साथ गेंदबाजी करेंगे तो बल्लेबाज परेशान होंगे ही। फिर चाहे उन्होंने कितनी ही वीडियो समीक्षा कर रखी हो। उन्होंने कहा कि आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हाग के साथ खेलकर उन्होंने काफी कुछ सीखा और वह अपने आदर्श शेन वार्न से भी लगातार संपर्क में हैं।उन्होंने कहा, दोनों ने मेरे कैरियर में अहम भूमिका निभाई है। मैं बचपन से शेन वार्न को आदर्श मानता रहा हूं। वह मेरे आदर्श है। यदि उनकी उपलब्धियों का ५० प्रतिशत भी मैं हासिल कर सका तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

शासन के लिए भाजपा लोगों की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई: मोदी शासन के लिए भाजपा लोगों की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई: मोदी
तीन राज्यों में जीत के अलावा तेलंगाना और मिजोरम में भी पार्टी की ताकत बढ़ी है
बाढ़: चेन्नई, उपनगरों के कुछ हिस्सों में स्थिति गंभीर
कर्नाटक: चोरों ने गैस कटर से एटीएम तोड़ने की कोशिश की, नकदी जली
रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
मप्र में नवनिर्वाचित इतने विधायक करोड़पति, जानिए सबसे अमीर का नाम
लोकसभा अध्यक्ष ने हाल के विधानसभा चुनाव जीतने वाले 9 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए
कटक स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में मामूली आग लगी