अश्विन, जडेजा की जगह लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता : कुलदीप यादव

अश्विन, जडेजा की जगह लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता : कुलदीप यादव

गुवाहाटी। भले ही वह शानदार फार्म में चल रहे हों लेकिन चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा कि वह भारतीय टीम में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जगह लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो स्पिनरों को उतारने की भारत की रणनीति कारगर साबित हुई है। यादव और युजवेंद्र चहल वनडे सीरिज में भारत की ४-१ से जीत में सूत्रधार रहे जबकि मौजूदा टी२० श्रृंखला का पहला मैच जीतकर भारत १-० से आगे है। यादव ने दूसरे टी२० से पहले पत्रकारों से कहा, मैं इतना आगे की नहीं सोचता। अश्विन और जडेजा दोनों ही तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उनकी जगह लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हम अभी काफी युवा है और हमारे भीतर काफी क्रिकेट बाकी है। मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रहा। उन्होंने कहा, मैं रहस्यमयी गेंदबाज नहीं हूं जो अलग-अलग हाथों से गेंदबाजी करे। दो तीन साल बाद फिर बल्लेबाजों के लिए आपको खेलना आसान हो जाता है। यदि आपके बेसिक्स सही है तो आपके लिए गेंदबाजी आसान हो जाती है। यादव ने कहा, मुझे इससे कोई फर्क नहीं प़डता कि कोई वीडियो समीक्षा करके आपकी गेंदों को भांपने की कोशिश करता है। यदि आप सही दिशा में विविधता के साथ गेंदबाजी करेंगे तो बल्लेबाज परेशान होंगे ही। फिर चाहे उन्होंने कितनी ही वीडियो समीक्षा कर रखी हो। उन्होंने कहा कि आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हाग के साथ खेलकर उन्होंने काफी कुछ सीखा और वह अपने आदर्श शेन वार्न से भी लगातार संपर्क में हैं।उन्होंने कहा, दोनों ने मेरे कैरियर में अहम भूमिका निभाई है। मैं बचपन से शेन वार्न को आदर्श मानता रहा हूं। वह मेरे आदर्श है। यदि उनकी उपलब्धियों का ५० प्रतिशत भी मैं हासिल कर सका तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने दी यह धमकी सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने दी यह धमकी
Photo: ShehbazSharif FB Page
आतंकवादियों का खत्मा करे केंद्र, पहलगाम जैसी घटनाएं दोबारा न हों: सिद्दरामय्या
पहलगाम हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी: मोदी
तीर्थों की पवित्रता के साथ-साथ सुरक्षा अति आवश्यक: आचार्यश्री अरिहंतसागरसूरी
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में हुई मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए: कांग्रेस
राजराजेश्वरी नगर की तेरापंथ महिलाओं ने जल संरक्षण के लिए संकल्प लिए