जोशना और घोषाल बने राष्ट्रीय स्क्वॉश चैम्पियन
जोशना और घोषाल बने राष्ट्रीय स्क्वॉश चैम्पियन
ग्रेटर नोएडा। जोशना चिनप्पा ने शनिवार को यहां एचसीएल राष्ट्रीय स्क्वॉश चैम्पियनशिप में १५वीं बार महिला एकल खिताब जीता जबकि सौरव घोषाल ने १२वां पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया। पिछले साल दीपिका पल्लीकल से हार कर खिताब गंवाने वाली शीर्ष वरीयता प्राप्त चिनप्पा ने इस बार फिर से खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उन्होंने लक्ष्य राघवेंद्र को ११-६, ८-११, ११-२, ११-४ से हराया। विश्व में १४वीं रैंकिंग की यह खिला़डी भुवनेश्वरी कुमारी के १६ राष्ट्रीय खिताब के रिेकॉर्ड से एक कदम पीछे है। चिनप्पा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पल्लीकल ने आखिरी समय में टखने में चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।विश्व में २७वें नंबर के घोषाल ने पुरुष एकल फाइनल में महेश मनगांवकर को ११-८, ११-१३, ११-९, ११-६ से हराया। यह लगातार दूसरा वर्ष हैं जब दोनों वर्गों के विजेताओं को बराबर पुरस्कार राशि दी गई। टूर्नामेंट में कुल ११ लाख रुपए की पुरस्कार राशि बांटी गई जिसमें से विजेताओं को डे़ढ-डे़ढ लाख रुपए दिए गए।