‘चेेज़ मास्टर’ बने विराट

‘चेेज़ मास्टर’ बने विराट

कोलंबो। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ ९-० की क्लीन स्वीप के बाद ट्वीटर पर टीम के लिए बधाईयों का तांता लग गया है। आखिरी ट्वंटी २० मैच में मैन ऑफ द मैच रहे स्टार खिला़डी ने इसी के साथ ’’चे़ज मास्टर’’ बनने की ख्याति भी हासिल कर ली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तो स्टार खिला़डी विराट को ’’चे़ज मास्टर’’ का शीर्षक देे डाला है। वैश्विक क्रिकेट संस्था ने भारत की श्रीलंका दौरे में जबरदस्त कामयाबी पर बधाई देते हुए कहा, चे़ज मास्टर विराट कोहली ने ८२ रन की जबरदस्त पारी से भारत को कोलंबो में सात विकेट से टी २० मैच में जीत दिला दी। भारत ने श्रीलंका दौरे में ३-० से टेस्ट, ५-० से वनडे और एकमात्र टी २० जीता। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी २० में सात विकेट की जीत के साथ अपने करीब ढाई महीने चले दौरे का समापन ९-० से किया। इसी के साथ टीम ने पहली बार विदेशी दौरे में तीनों प्रारूपों में क्लीन स्वीप की उपलब्धि भी हासिल कर ली है। विराट का इस जीत और ब़डी कामयाबी के बाद ट्वीटर पर बधाइयों का तांता लग गया है। भारत ने १७१ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत अपने नाम की जिसमें विराट और मनीष पांडे ने अर्धशतक ठोके। लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट टी २० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिला़डी भी बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (१००६) को पीछे छो़ड दिया है। इसके अलावा विराट टी २० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिला़डी बन गए हैं। उनसे आगे ब्रैंडन मैकुलम (२१४०) और तिलकरत्ने दिलशान (१८८९ रन) हैं।

Dakshin Bharat at Google News
कोलंबो। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकमात्र टी-२० मुकाबले में जीत के साथ श्रीलंका के खिलाफ तीनों प्रारूपों मेें मिली ’’क्लीनस्वीप’’ जीत को कमाल का अनुभव बताया है। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरी़ज में ३-० से और फिर पांच वनडे मैचों में ५-० से हराने के बाद एकमात्र टी-२० में सात विकेट से हराकर अपने दौरे का ९-० से अपराजेय समापन किया। टीम को किसी दौरे पर तीनों प्रारूपों में क्लीन स्वीप की उपलब्धि पहली बार हासिल हुई है। विराट की कप्तानी में हर दिन एक नया रिकार्ड और इतिहास बना रही भारतीय टीम ने श्रीलंंका के खिलाफ आखिरी टी-२० मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया जिसमें कप्तान अपनी ८२ रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी रहे। विराट ने मैच में ५४ गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने इस जीत और पारी को खास बताते हुए कहा, मेरे लिए यह बहुत ही खास पारी है। उन्होंने कहा, हमने तीनों प्रारूपों में पहली बार किसी टीम का व्हाइटवॉश किया है। मैं इसके लिए टीम के सभी खिलाि़डयों को श्रेय देना चाहता हूं। हमारी टीम के बेंच खिलाि़डयों ने भी कमाल किया। हमने कई नई चीजों का भी प्रयोग किया और यह परिणाम जबरदस्त है। २८ वर्षीय स्टार खिला़डी ने कहा, व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो मैं मैच में अपनी क्षमता और ताकत के साथ खेलना चाहता था और बि़ढया क्रिकेट शॉट्स खेलना चाहता था। मैंने तीनों प्रारूपों के हिसाब से ही अपने खेल को ढालने की कोशिश की है और मैं सभी मैच खेलना चाहता था। भारत आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले की तरह शीर्ष पर बना हुआ है लेकिन ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला बराबर करने के कारण एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गया। भारत ने हाल की टेस्ट श्रृंखला में श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर ३-० से हराया था। उसके अब भी १२५ अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के अब न्यूजीलैंड के बराबर ९७ अंक हैं लेकिन दशमलव की गणना में वह पीछे चला गया है जिससे उसे एक पायदान नीचे खिसकना प़डा। न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर काबिज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला १-१ से बराबर कराई। स्टीवन स्मिथ की टीम के इस श्रृंखला से पहले १०० अंक थे। ऑस्ट्रेलिया को चौथे स्थान पर बने रहने के लिए श्रृंखला में कम से कम १-० से जीत की दरकार थी। भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका ११० अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड के १०५ अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश को श्रृंखला बराबर कराने के कारण पांच अंकों का फायदा हुआ। उसके अब ७४ अंक हो गए हैं हालांकि वह पहले की तरह नौवें स्थान पर है। जिम्बाब्वे दसवें और अंतिम स्थान पर है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download